टेस्ट में ICC पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में अश्विन को पीछे छोड़ते हुए शाकिब पहुंचे दूसरे नंबर पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट में ICC पुरुष ऑलराउंडर रैंकिंग में अश्विन को पीछे छोड़ते हुए शाकिब पहुंचे दूसरे नंबर पर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद शाकिब अल हसन 346 रेटिंग पर पहुंच गए हैं।

Shakib Al Hasan. (Photo Source: Getty Images)
Shakib Al Hasan. (Photo Source: Getty Images)

बांग्लादेश के प्रमुख ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट ऑलराउंडर के लिए ICC की नई पुरुष रैंकिंग में भारत के रविचंद्रन अश्विन की जगह ले ली है।

बांग्लादेश इस समय ऑल फॉर्मेट सीरीज के लिए विंडीज दौरे पर है। पहले टेस्ट मुकाबले में शाकिब अल हसन ने बतौर बल्लेबाज में 67 गेंदों में 51 रन और 99 गेंदों में 63 रन बनाए थे। उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया था। हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया था।

इस प्रदर्शन के बाद उनकी रैंकिंग में 19 अंको का इजाफा हुआ है और वो 346 रेटिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑलराउंडर की लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़कर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। हालांकि वो अभी भी भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से काफी पीछे हैं। जडेजा 385 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर काबिज है।

बांग्लादेश का वेस्टइंडीज के साथ दूसरा मुकाबला 24 जून से शुरू होगा और शाकिब चाहेंगे कि इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर वो जडेजा के और करीब आ सके या उनको पछाड़ सके। वहीं जडेजा के पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट मुकाबले में मौका होगा कि वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने शीर्ष स्थान को और मजबूत कर सके। ये मुकाबला 1 जून से शुरू होगा। हालांकि  मुकाबले में जडेजा और अश्विन के बीच किसे मौका मिलता है यह देखना दिलचस्प होगा।

ICC पुरुष गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन दूसरे स्थान पर काबिज

टेस्ट में ICC पुरुष गेंदबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने इस मुकाबले में 7 विकेट झटके थे। वो 8वें पायदान पर मौजूद हैं जबकि 9वें स्थान पर न्यूजीलैंड के नील वैगनर और 10वें नंबर पर ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं।

पैट कमिंस 901 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं रविचंद्रन अश्विन 850 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। टॉप 5 गेंदबाजों में वो इकलौते स्पिनर है। तीसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह 830 पॉइंट्स के साथ हैं वहीं चौथे पर शाहीन अफरीदी और पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं।

ICC पुरुष बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो रूट, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, बाबर आजम और केन विलियमसन क्रमशः टॉप पांच बल्लेबाज है। भारत के रोहित शर्मा आठवें स्थान पर है वहीं विराट कोहली दसवें स्थान पर मौजूद हैं।

close whatsapp