रविचंद्रन अश्विन को श्रीलंकाई जर्नलिस्ट करना चाह रहे थे ट्रोल, भारतीय खिलाड़ी ने दिया जबरदस्त जवाब
दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम के लिए 62 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेल भारत को दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जिताया।
अद्यतन - दिसम्बर 26, 2022 1:54 अपराह्न

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शेरे बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद एक आलोचक को मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें, दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी टीम के लिए 62 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी खेल भारत को दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से जिताया। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को उन्हीं के घर में क्लीनस्वीप किया।
रविचंद्रन अश्विन को उनकी शानदार पारी और 6 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। हालांकि मैच के बाद एक श्रीलंकाई जर्नलिस्ट निब्रास रमजान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए अश्विन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह अवार्ड मोमिनुल हक को दे देना चाहिए था क्योंकि उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर का आसान सा कैच फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर छोड़ दिया था।
निब्रास रमजान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में ट्वीट किया कि, ‘आपको यह अवार्ड मोमिनुल हक को दे देना चाहिए था क्योंकि उन्होंने बहुत ही आसान सा कैच छोड़ दिया। अगर वो ये कैच पकड़ लेते तो भारतीय टीम 89 रन पर ही ऑल आउट हो जाती है। @Ashwinravi99’
Oh no ! I thought I blocked you, oh sorry that’s the other guy. 🤔🤔🤔 what’s his name?? Yes Daniel Alexander that’s the name !!
Imagine what you both would do if India dint play cricket😂😂 https://t.co/FFqBvAPtDh— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 25, 2022
रविचंद्रन अश्विन ने भी दिया शानदार जवाब
श्रीलंकाई जर्नलिस्ट का यह ट्वीट भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने उनके इस ट्वीट का शानदार जवाब दिया।
रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर में इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, ‘ अरे नहीं! मुझे लगा कि मैंने आपको ब्लॉक कर दिया था। ओह माफ कीजिएगा वह कोई दूसरे थे क्या नाम था उनका?? हां डैनियल अलेक्जेंडर यही नाम था उनका। सोचिए आप दोनों क्या करेंगे अगर भारत क्रिकेट खेलना बंद कर दे।’
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र की बात की जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब टीम दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है।
अब भारतीय टीम को फरवरी-मार्च 2023 में अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका दूसरा मुकाबला आज से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है।