IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से जुड़ते ही रविचंद्रन अश्विन ने बांधे कुमार संगकारा के तारीफों के पूल, याद की उनकी पहली मुलाकात

श्रीलंका के महानतम क्रिकेटरों में से एक कुमार संगकारा ने 2015 में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया था।

Advertisement

Kumar Sangakkara and R Ashwin (Image Source: Rajasthan Royals Twitter)

 

Advertisement
Advertisement

आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) से जुड़े अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फ्रेंचाइजी के निदेशक कुमार संगकारा की तारीफ की और साथ ही श्रीलंका के महान बल्लेबाज को लेकर उनकी एक दिलचस्प कहानी भी बताई।

आगामी आईपीएल (IPL) 2022 भारत के अनुभवी स्पिनर में राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) का प्रतिनिधित्‍व करते हुए नजर आएंगे। उन्हें राजस्‍थान फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 मेगा नीलामी में 5 करोड़ रुपए में खरीदा। आपको बता दें, IPL 2022 भारत के महाराष्ट्र राज्य के दो शहरों मुंबई और पुणे में 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। फिलहाल IPL 2022 का पूरा कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है, लेकिन इस बार कुल 70 मैच खेले जाएंगे।

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 28 फरवरी को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जहां आर अश्विन ने श्रीलंका में कुमार संगकारा से अपनी पहली मुलाकात को याद किया। बता दें, अश्विन ने संगकारा को उनके आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में आउट किया था और वह उनके संन्यास से बहुत खुश थे, क्योंकि अब उन दोनों के बीच मैदान पर युद्ध नहीं होने वाला था।

कुमार संगकारा के संन्यास से रविचंद्रन अश्विन थे बेहद खुश

आर अश्विन ने वीडियो में कहा कुमार संगकारा शानदार व्‍यक्ति हैं। पहली बार जब वह उनसे मिले तब वह भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर थे। वह जब दिनेश कार्तिक के साथ डिनर कर रहे थे, तब पहली बार उनकी मुलाकात संगकारा से हुई थी।

चूंकि संगकारा बहुत अच्‍छे और बुद्धिमान व्‍यक्ति हैं, आश्विन उनसे जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित थे, और उन्होंने उन से क्रिकेट के बारे में बहुत सारी बातचीत भी की। अनुभवी स्पिनर ने आगे कहा उन्होंने कुमार संगकारा के खिलाफ कुछ टेस्‍ट मैच खेले और उन्‍हें कई बार आउट किया।

श्रीलंका के महानतम क्रिकेटरों में से एक संगकारा ने 2015 में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया था और अश्विन ने कहा यह कहना सुरक्षित होगा कि उन्होंने जब संन्‍यास लिया तो वह बहुत राहत महसूस कर रहे थे, क्योंकि अब उन्हें उनका सामना नहीं करना पड़ेगा। जब भी बड़े बल्‍लेबाज किसी गेंदबाज के खिलाफ बार-बार आउट होते है, तो फिर वे योजना बनाकर आते हैं और गेंदबाज पर पूरी तरह हावी होकर खेलना चाहते हैं। अश्विन ने इस बात की खुशी जाहिर की है कि उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज को कई बार आउट किया और जब उन्होंने संन्‍यास लिया, वह उस मैच का हिस्‍सा थे।

यहां देखिये वीडियो –

Advertisement