TNPL Auction 2024: टीएनपीएल ऑक्शन में Ravichandran Ashwin ने Dindigul Dragons के लिए ऑक्शन टेबल पर उपस्थिति दर्ज कराई - क्रिकट्रैकर हिंदी

TNPL Auction 2024: टीएनपीएल ऑक्शन में Ravichandran Ashwin ने Dindigul Dragons के लिए ऑक्शन टेबल पर उपस्थिति दर्ज कराई

आर साई किशोर TNPL Auction में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

Ravichandran Ashwin. (Image Source: BCCI/X)
Ravichandran Ashwin. (Image Source: BCCI/X)

हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, आज 7 फरवरी को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए हुए ऑक्शन में अपनी टीम डिंडीगुल ड्रैगंस के साथ नजर आए हैं।

तो वहीं यह पहला मौका नहीं हैं, जब वह अपनी टीम के साथ ऑक्शन टेबल पर नजर आए हैं। इससे पहले अश्विन पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान समय निकालकर टीम के साथ ऑक्शन में शामिल होने के लिए चेन्नई पहुंचे थे।

पिछले सीजन डिंडीगुल ड्रैगंस ने अश्विन को चार मैचों के लिए रिटेन किया था, लेकिन इसके बाद वह वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने के चलते टीएनपीएल के बाकी बचे सीजन में हिस्सा नहीं ले पाए थे। खेले गए चार मैचों में अश्विन ने 7.12 की इकोनाॅमी से गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। तो वहीं संजय यादव का बेहतरीन कैच लपकना और डीआरएस का इस्तेमाल इस सीजन के अश्विन के कुछ खास मूमेंट रहे थे।

देखें तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 को लेकर अश्विन ने क्या कहा

टेस्ट में 500 विकेट लेने के करीब अश्विन

तो वहीं आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बहुत ही जल्द टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े को छूने वाले हैं। गौरतलब है कि इस समय अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 499 विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन के यह कीर्तिमान हासिल करने का मौका था, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।

लेकिन जब भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा, तो इस मैच में अश्विन के पास टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने का सुनहरा मौका होगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए