फाइनल में पहुंचने से पहले ही अश्विन ने ठोक दिया RR के आईपीएल 2022 खिताब जीतने का दावा - क्रिकट्रैकर हिंदी

फाइनल में पहुंचने से पहले ही अश्विन ने ठोक दिया RR के आईपीएल 2022 खिताब जीतने का दावा

रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक 14 मुकाबलों में 11 विकेट झटके हैं।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Rajasthan Royals)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Rajasthan Royals)

रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस सीजन में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम राजस्थान रॉयल्स को कई मुकाबले जिताए हैं। गेंदबाजी के साथ उनकी बल्लेबाजी में काफी स्थिरता नजर आ रही है। उनके मुताबिक जो समय वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ बिता रहे हैं वो उनकी जिंदगी और आईपीएल का सबसे अच्छा समय गुजर रहा है। साथ ही वो आगे भी इसी फ्रेंचाइजी के साथ बने रहना चाहते हैं।

बता दें, अश्विन को राजस्थान ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अभी तक 14 मुकाबलों में 11 विकेट झटके हैं, साथ ही उन्होंने कई मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया है। इसी बीच अश्विन ने क्वालीफायर 1 से पहले ही राजस्थान के आईपीएल जीतने को लेकर बड़ा दावा किया है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सीजन हम लोग ही जीतेंगे: रविचंद्रन अश्विन

राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अश्विन कह रहे हैं कि, “कभी-कभी हम लोग मुकाबले की ज्यादा ही बात करते हैं। मैंने आईपीएल के कई सीजन में भाग लिया है और कई टीमें ऐसी भी होती हैं जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती हैं। लेकिन मुझे लगता है कि राजस्थान का प्रदर्शन इस संस्करण में काफी अच्छा रहा है। चाहे हम मुकाबला हारे हों या जीते हों, टीम के अंदर माहौल हमेशा सामान्य रहा है। मुझे लगता है शायद इसी वजह से हम लोग प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाए हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, आईपीएल में ये मेरा सबसे बेहतरीन सीजन रहा है। मैंने अपनी गेंदबाजी में काफी कुछ नया सीखा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार हम लोग ये टूर्नामेंट जरूर जीतेंगे। इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है स्वतंत्रता के साथ खेलना और अपना बेहतरीन प्रदर्शन दूसरे के सामने रखना।

बता दें, राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गुजरात फ्रेंचाइजी का यह पहला संस्करण है। इस मुकाबले में जो जीतेगा, वो सीधा फाइनल में प्रवेश करेगा। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।

close whatsapp