IND vs ENG: खेल के तीसरे दिन अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता, Zak Crawley का स्लिप में रोहित ने लिया शानदार कैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: खेल के तीसरे दिन अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता, Zak Crawley का स्लिप में रोहित ने लिया शानदार कैच

पहली पारी के आधार पर भारत ने इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त बना ली है।

India vs England, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
India vs England, 1st Test (Image Credit- Twitter X)

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट मैच का आज 27 जनवरी, शनिवार को तीसरा दिन जारी है। फिलहाल मैच में दोनों ही टीमें लगभग बराबर की स्थिति पर बनी हुई हैं। हालांकि, भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

खेल के तीसरे दिन भारत ने 421 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पारी में 15 रन जुड़े कि भारत के अंतिम तीन विकेट भी जल्दी गिए गए। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की।

पहला विकेट गिरने से पहले इंग्लिश ओपनर जैक क्राॅली (Zak Crawley) और बेन डकेट (Ben Duckett) लगभग 5 की औसत से 45 रन जोड़ चुके थे। हालांकि, 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर अनुभवी भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्राॅली को स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। क्राॅली 33 गेंदों में 31 रनों की एक तेज पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 1 छ्क्का लगाया।

देखें किस तरह आउट हुए इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्राॅली

भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 190 रनों की बढ़त

तो वहीं आपको भारतीय टीम की पहली पारी के बारे में जानकारी दें, तो रोहित एंड कंपनी ने पहली पारी के आधार मेहमान टीम पर 190 रनों की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की पहली पारी जहां 246 रनों पर ऑलआउट हुई, तो इसके जबाव में भारतीय टीम ने 436 रन बनाए।

भारत की ओर से पहली पारी में युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवा ने 80 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इसके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 86 रन बनाए तो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 44 रनों का योगदान दिया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए