'टीम का चयन मेरा काम नहीं हैं' World Cup से पहले टीम सेलेक्शन पर बोले Ravichandran Ashwin - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘टीम का चयन मेरा काम नहीं हैं’ World Cup से पहले टीम सेलेक्शन पर बोले Ravichandran Ashwin

इस बार भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा।  

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि इस बार यह मार्की टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होगा। कई टीमों ने भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए टीमों की घोषणा कर दी है, तो कई टीमों द्वारा करना अभी बाकी है. जिसमें भारत का नाम भी शामिल है।

गौरतलब है कि इस बार बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी एशिया कप 2023 के बाद वर्ल्ड कप के लिए, भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर सकती है। हालांकि, सभी क्रिकेट फैंस को इंताजर है कि कौनसी टीम इस बार इस टूर्नामेंट के लिए चुनी जाएगी।

तो वहीं अब टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 सेलेक्शन को लेकर अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा है कि टीम चुनना उनके हाथ में नहीं हैं।

Ravichandran Ashwin ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लेकर आर अश्विन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं इसके बारे में नहीं सोचता, क्योंकि टीम का सेलेक्शन करना मेरा काम नहीं है। मैंने बहुत पहले ही यह तय कर लिया था कि जो चीज मेरे हाथ में नहीं हैं, उसके बारे में मैं नहीं सोचूंगा। सच कहूं तो मैं फिलहाल क्रिकेट और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत अच्छी स्थिति में हूं।

अश्विन ने आगे कहा- मैं हमेशा अपने थाॅट प्रोसेस से नेगेटिविटी को दूर रखने की कोशिश करता हूं। नेगेटिव सोचना बहुत आसान है। मुझे लगता है मैं अभी अच्छी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं, मेरे पास काफी अनुभव है। मैं हर एक दिन को समय दे रहा हूं।

ये भी पढ़ें- अगस्त 17- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp