WI v IND: रवि अश्विन की फिरकी में फंसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, भारत ने तीन दिन में जीता पहला टेस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI v IND: रवि अश्विन की फिरकी में फंसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, भारत ने तीन दिन में जीता पहला टेस्ट

पहले टेस्ट मैच में रवि अश्विन ने अपने नाम किए 12 विकेट।

Team India v Westindies (Photo Source: Twitter)
Team India v Westindies (Photo Source: Twitter)

डोमिनिका में खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए। टीम इंडिया को 271 रनों की बढ़त हासिल हुई। वहीं वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रनों पर सिमट गई।

शतक से चुके विराट कोहली

तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब फैंस विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी देखना चाहते थे। लंच ब्रेक तो वो संभलकर बल्लेबाजी भी करते रहे और 72 रन बनाकर नाबाद लौटे। उसके बाद से फैंस को ऐसा लग रहा था कि यहां वो एक और शतक लगा सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो लंच ब्रेक के बाद 76 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारियां खेलीं।

यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित ने भी 104 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा 37 और ईशान किशन एक रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन गिल ने छह और अजिंक्य रहाणे ने तीन रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच, अल्जारी जोसेफ, रहकीम कार्नवॉल, जोमेल वॉरिकन और एलिक एथनेज ने एक-एक विकेट लिए।

दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

जब बारी आई दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की तो यहां भी उनका कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया। टीम के लिए एलिक नथनेज ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। जेसन होल्डर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। जोमेल वॉरिकन ने 18, अल्जारी जोसेफ ने 13 और जोशुआ डी सिल्वा 13 रन बनाकर आउट हुए। रेमोन रीफर ने 11 रन बनाए।

क्रेग ब्रैथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल सात-सात रन बनाकर आउट हुए। जर्मेन ब्लैकवुड पांच और रहकीम कार्नवॉल चार रन ही बना सके। केमार रोच अपना खाता नहीं खोल सके। भारत के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा सात, वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली। अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही इस मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए।

भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp