रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, बताया आखिर क्यों भारत में काम नहीं करेगा इंग्लैंड का 'बैजबाॅल' - क्रिकट्रैकर हिंदी

रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, बताया आखिर क्यों भारत में काम नहीं करेगा इंग्लैंड का ‘बैजबाॅल’

जनवरी 2024 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौर पर आएगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम 

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और नंबर पर टेस्ट ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत में इंग्लैंड का बैजबाॅल (Bazball) क्रिकेट (इंग्लैंड द्वारा टेस्ट में खेले जाने वाले आक्रामक खेल) काम नहीं करने वाला है।

गौरतलब है कि जब से पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कोच बने हैं, तब से इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट में एक आक्रामक ब्रांड का क्रिकेट खेलती हुई नजर आती है। तो वहीं इसी खेल के दम पर उसने हाल में ही खत्म हुई एशेज सीरीज के पहले दो मैचों को गंवाने के बाद, बेहतरीन वापसी करते हुए पांच मैचों की सीरीज को 2-2 पर खत्म हुआ। साथ ही वह एशेज सीरीज जीत सकते थे, अगर मैनचेस्टर में हुआ चौथा टेस्ट ड्राॅ ना हुआ होता तो।

दूसरी ओर, इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के भारतीय दौरे पर होगी, जहां पर उसके द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेले जाने वाले आक्रामक खेल की परीक्षा होगी। तो वहीं अश्विन ने साफ-साफ कह दिया है कि इंग्लैंड का बैजबाॅल भारत में काम नहीं करने वाला है।

अश्विन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंग्लैंड के बैजबाॅल क्रिकेट को लेकर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्मय से कहा- आइए इस बात को मान लेते हैं कि हम निश्चित समय के लिए बैजबाॅल क्रिकेट खेलते हैं। आइए मान लेते हैं कि हमारे खिलाड़ी हैरी ब्रूक की तरह हर गेंद पर बल्ला चलाते हैं और आउट हो जाते हैं, या हम दो टेस्ट मैच में हार जाएं, तो हम क्या करेंगे?

अश्विन ने आगे कहा- क्या हम दो टेस्ट मैच हारने के बाद बैजबाॅल और खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे? अगर ऐसा हुआ तो हमें कम से कम 4 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करना होगा। हमारा खेलने का तरीका हमेशा अलग रहा है।

हम किसी दूसरे के खेलने के स्टाइल को काॅपी नहीं कर सकते, क्योंकि यह सिर्फ उनके लिए काम करती है। यह सिर्फ उनके लिए काम करता है क्योंकि उनका मैनेजमेंट इस तरह के खेल को फुल बैक करता है। उनके सेलेक्टर्स खिलाड़ियों को ऐसे खेलने के बाद बैक करते हैं।

close whatsapp