IND vs ENG: सरफराज खान के रनआउट मामले पर रवींद्र जडेजा ने युवा खिलाड़ी से मांगी माफी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: सरफराज खान के रनआउट मामले पर रवींद्र जडेजा ने युवा खिलाड़ी से मांगी माफी

यह सरफराज खान का डेब्यू मैच था और युवा खिलाड़ी ने इसमें काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 66 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए।

IND vs ENG (Pic Source-Twitter)
IND vs ENG (Pic Source-Twitter)

आज यानी 15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं।

इस मैच के पहले दिन के खेल के दौरान रवींद्र जडेजा ने अपनी गलती से युवा खिलाड़ी सरफराज खान को रनआउट करवा दिया। यह सरफराज खान का डेब्यू मैच था और युवा खिलाड़ी ने इसमें काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 66 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए। सरफराज खान ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

रवींद्र जडेजा ने भी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 110* रन बना लिए है। हालांकि जब जडेजा 99 रन पर थे तब एक गलत कॉल की वजह से उन्होंने सरफराज खान को रनआउट करवा दिया था। जिस तरीके से सरफराज खान ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी की ऐसा लग रहा था कि वो अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ देंगे।

हालांकि ऐसा नहीं हुआ और जडेजा की वजह से सरफराज खान रनआउट हो गए। हालांकि जडेजा ने थोड़ी देर पहले ही अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सरफराज खान से माफी मांगी है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे सरफराज खान के लिए बहुत बुरा लग रहा है। यह मेरी गलत कॉल थी और आपने आज बहुत अच्छी बल्लेबाजी की।’

यह रही रवींद्र जडेजा की स्टोरी:

Ravindra Jadeja Insta Story
Ravindra Jadeja Insta Story

मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 196 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 131 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

इंग्लैंड की ओर से अभी तक मार्क वुड ने 17 ओवर में 69 रन देकर 3 विकेट झटक लिए हैं जबकि टॉम हार्टले ने एक विकेट अपने नाम किया है। पांच मैच की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए