टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा बने नंबर एक ऑलराउंडर, रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा बने नंबर एक ऑलराउंडर, रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में जडेजा ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन।

Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar)
Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar)

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑलराउंडरों की लिस्ट में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। उस टेस्ट मैच में जहां जडेजा ने बल्ले से 175 रन बनाए थे वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 9 विकेट हासिल किया था।

मैच से पहले रवींद्र जडेजा रैंकिंग में नंबर-3 पर थे। मोहाली में खेली गई इस पारी के बाद ही रवींद्र जडेजा को मौजूदा वक्त का बेस्ट ऑलराउंडर का दर्जा मिलने लगा था और अब ICC की ताजा रैंकिंग में भी इसका असर साफ-साफ दिखने लगा है। जडेजा इस वक्त 406 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर एक हैं, होल्डर नंबर दो पर मौजूद हैं और उनके साथी खिलाड़ी अश्विन ऑलराउंडर की सूचि में नंबर तीन पर हैं।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जडेजा ICC की सूचि में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं। रवींद्र जडेजा इससे पहले भी ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर चुके हैं। साल 2017 में रवींद्र जडेजा सबसे पहले ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे, तब उनके 438 प्वाइंट थे।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचे रिषभ पंत

इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने हाल ही में अपना 100 वां टेस्ट खेला है वो बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पांच में लौट आए हैं और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मोहाली में 96 रनों की अपनी तेजतर्रार पारी के दम पर ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। कोहली जहां रैंकिंग में पांचवें पायदान पर हैं वहीं ऋषभ पंत नंबर-10 पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने दुनिया में इस वक्त दुनिया के नंबर के टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।

वहीं अगर गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस हैं। वहीं इस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आर अश्विन मौजूद हैं, वहीं बुमराह 10वें पायदान पर मौजूद हैं। टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज का नाम है।

जडेजा के नंबर एक ऑलराउंडर बनने के बाद देखिए फैंस के रिएक्शन

close whatsapp