घर में चल रही सियासी जंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के गुणगान गा रहे हैं रवींद्र जडेजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

घर में चल रही सियासी जंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के गुणगान गा रहे हैं रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने हाल ही में जामनगर में अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के लिए प्रचार किया।

Ravindra Jadeja and Narendra Modi (Image Source: Instagram)
Ravindra Jadeja and Narendra Modi (Image Source: Instagram)

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा इस समय अपने खेल के कारण नहीं बल्कि 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, स्टार ऑलराउंडर इस साल सितंबर में हुई घुटने की सर्जरी से अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, जिसके कारण वह टीम इंडिया के आगामी बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं।

आपको बता दें, वह आखिरी बार भारत के लिए एक्शन में यूएई में एशिया कप 2022 के दौरान नजर आए थे। चूंकि रवींद्र जडेजा फिलहाल ऑन-फील्ड एक्शन से बाहर हैं, इसलिए उन्होंने इस समय को अपनी पत्नी रीवाबा जडेजा को चुनावी मैदान में समर्थन देकर बिताने का फैसला किया।

पत्नी और बहन के बीच फंसे रवींद्र जडेजा

दरअसल, 2022 गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नार्थ सीट पर चुनावी प्रतिद्वंद्विता बेहद दिलचस्प नजर आ रही है, क्योंकि रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा और उनकी बड़ी बहन नयनाबा जडेजा इस दंगल में आमने-सामने है। एक तरफ जहां रीवाबा जडेजा बीजेपी के टिकट पर जामनगर नार्थ सीट पर इलेक्शन लड़ रही हैं, वहीं नयनाबा जडेजा इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह जडेजा के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं।

हालांकि, भारतीय क्रिकेटर अपनी पत्नी और बीजेपी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं, और उन्होंने हाल ही में जामनगर में बीजेपी के एक रोड शो में भी हिस्सा लिया था। इस बीच, रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीर साझा कर बीजेपी के साथ खड़े होने की पुष्टि भी कर दी है।

स्टार ऑलराउंडर ने अपनी इस लेटेस्ट पोस्ट के कैप्शन में पीएम मोदी को भारत का गौरव बताया है। हालांकि, इस पोस्ट को देख जडेजा के कई फैंस उनसे नाराज हो गए हैं, और उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं। आपको बता दें, जडेजा की बहन नयनाबा और पत्नी रिवाबा में से कौन बाजी मारेगा इसका फैसला 8 दिसंबर को होगा।

यहां देखिए रवींद्र जडेजा का वो पोस्ट

close whatsapp