जडेजा और CSK मैनेजमेंट के बीच बड़ी लड़ाई हुई है शायद!
जडेजा और CSK टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर आई सामने।
अद्यतन - Jul 9, 2022 11:30 am

ऑलराउंडर खिलाड़ी सर जडेजा और IPL की टीम CSK का बहुत पुराना नाता है, सालों से जडेजा CSK टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन इस साल से पूरी कहानी बदल गई है और शायद अब सर जडेजा को इस टीम से कुछ दिक्कत भी होने लगी है, जिसके कुछ सबूत सामने आए हैं।
जडेजा और CSK के बीच इस साल सब खराब हो गया
इस साल जडेजा को CSK की कप्तानी दी गई थी, लेकिन वो कप्तानी में फेल रहे और टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और तभी से जडेजा का टीम के साथ विवाद हो रहा है जो खुलकर सामने नहीं आ रहा है
सर जडेजा क्या CSK टीम से नफरत करने लग गए हैं?
*जडेजा और CSK टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर आई सामने।
*जडेजा ने चेन्नई टीम से जुड़े सभी सोशल मीडिया पोस्ट को किया डिलीट।
*साल 2021 और साल 2022 के सभी पोस्ट को किया डिलीट
*जडेजा के इस कदम से सोशल मीडिया पर मचा काफी बवाल।
चेन्नई टीम ने तो जेडजा के लिए डाला था पोस्ट
Vaal VC Ninnaan Paaru! ⚔️
Jaddu announced as Vice Captain for #WIvIND ODI's🇮🇳#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @imjadeja pic.twitter.com/eBfBTqdiiP— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) July 6, 2022
से सब क्या चल रहा है?
Jadeja didn't wish Dhoni on his birthday this year. ( He does it every year ).
He has also deleted all his CSK related posts on Instagram .
Something is definitely not right.— ` (@FourOverthrows) July 8, 2022
बीच आईपीएल से हो गए थे बाहर
दूसरी ओर चेन्नई की कप्तानी से हटने के बाद जडेजा बीच आईपीएल से भी बाहर हो गए थे, जिसका कारण उनकी चोट को बताया गया था और सामने ये भी आया था कि चेन्नई टीम और जडेजा ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया था।
हाल ही में किया है ऑलराउंडर ने शानदार प्रदर्शन
हाल ही में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वां टेस्ट मैच खेला था, भले ही टीम इंडिया ये मैच हार गई थी। लेकिन जडेजा ने इस मैच में शानदार शतक लगाया था।