केविन पीटरसन की नजरों में एमएस धोनी से अच्छे कप्तान रवींद्र जडेजा हैं!
केविन पीटरसन के अनुसार रवीन्द्र जडेजा एक शानदार ऑलराउंडर हैं और अपनी टीम के लिए अच्छे निर्णय ले सकते हैं।
अद्यतन - मार्च 26, 2022 10:02 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले से हो चुकी है। इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को सौंप दी है। जडेजा इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।
महेंद्र सिंह धोनी शुरू से ही फ्रेंचाइजी के साथ रहे हैं और उन्होंने अपने नेतृत्व में CSK को चार खिताबी जीत दिलाई हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा के नेतृत्व में CSK कैसा प्रदर्शन करती है। इस बीच केविन पीटरसन ने भी जडेजा की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है, उनका मानना है कि जडेजा टीम को सही दिशा में ले जायेंगे। IPL-2022 नीलामी से पहले चेन्नई ने रवीन्द्र जडेजा को रिटेन किया था।
“जडेजा एक महान ऑलराउंडर हैं”- केविन पीटरसन
पीटरसन ने बेटवे के एक आर्टिकल में लिखा कि, “मुझे ऐसा लगता है कि फ्रेंचाइजी ने धोनी से आगे जाने के लिए एक अच्छा फैसला लिया है। मुझे इस बात से बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने जडेजा को टीम की कमान सौंपी है क्योंकि वह एक महान ऑलराउंडर हैं और अच्छे फैसले ले सकते हैं। जडेजा टी-20 के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। CSK के पास जडेजा की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करने का शानदार अवसर है।”
उन्होंने आगे लिखा कि, “टी-20 एक ऐसा प्रारूप है जहां काफी छोटे-छोटे फैसले लेने होते है। ऐसी स्थिति में अगर आप विपक्षी टीम के खिलाफ सही साबित होते हैं तब मैच आपके पक्ष में जाता है।”
CSK इस सीजन का अपना पहला मैच आज (26 मार्च) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रही है। वहीं IPL के इतिहास में रवीन्द्र जडेजा का बतौर कप्तान यह पहला मैच है। इसके बाद चेन्नई अपना दूसरा मुकाबला इस सीजन की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 31 मार्च खेलेगी।