जडेजा को बीच मैदान पर बाल संवारने के लिए नहीं मिला शीशा तो उन्होंने चश्मे से काम चलाया और अंपायर से इंतजार करवाया, देखें वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

जडेजा को बीच मैदान पर बाल संवारने के लिए नहीं मिला शीशा तो उन्होंने चश्मे से काम चलाया और अंपायर से इंतजार करवाया, देखें वीडियो 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने तीन विकेट अपने नाम किए थे। 

IND vs WI (Image Credit- Instagram)
IND vs WI (Image Credit- Instagram)

रवींद्र जडेजा अपने स्वैग के लिए जाने जाते हैं फिर चाहे वह ऑन फील्ड हो या ऑफ फील्ड। उनके फील्डिंग स्टाइल, तलवार सेलेब्रेशन और एक्शन की वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

तो वहीं इन दिनों जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं, और इस दौरे पर उनकी पहले टेस्ट मैच के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें The Boys वाली वायरल मीम के साथ जोड़कर दिखाया गया है, जब वे गेंदबाजी करने से पहले कुछ पलों के लिए अपने बाल संवारने लगते हैं।

वायरल वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि जडेजा वेस्टइंडीज के पहली पारी के दौरान एक ओवर फेंकने से पहले कुछ देर के लिए बाल संवारने के लिए रुकते हैं और इस दौरान वह अपने बालों को चश्मे में देखते हुए नजर आते हैं, तो वहीं इस दौरान अंपायर को थोड़ी देर से ओवर शुरू करने के लिए इंतजार करना पड़ता है।

देखें जडेजा की वायरल वीडियो

WI vs IND, 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत मजूबत स्थिति में

दूसरी ओर आपको भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के बार में जानकारी दें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित एंड कंपनी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बता दें कि खेल के दूसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 150 रनों पर समेटने के बाद 80 रनों के आगे खेलना शुरू किया।

मैच के दूसरे दिन भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़े हैं। रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए और दिन की समाप्ति पर जायसवाल 143 रन व विराट कोहली 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया की बढ़त इस समय 162 रनों की हो गई है।

close whatsapp