नया और आलीशान बंगला बनाने में व्यस्त है टीम इंडिया के “सर जाडेजा”
Adhirajsinh जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - दिसम्बर 20, 2017 1:17 अपराह्न

हर किसी का सपना होता है कि अपना खुद का घर या बंगला बनाए जिसमें वह ख़ुशी से अपने परिवार के साथ रह सके| दरअसल भारतीय टीम के रॉकस्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का एक आलीशान बंगला तैयार हो रहा है| इस बंगले को जडेजा ने ‘क्रिकेट बंगला’ का नाम दिया है| जडेजा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर डाली, जिसमें वह अपने इस बंगले के बाहर खड़े हैं|
आपको बता दें कि जडेजा अभी भारतीय टीम से सीमित ओवर से बाहर चल रहे हैं| हालांकि, टेस्ट मैचों में उनका जलवा कायम है| आपको बता दें कि अभी हाल ही में जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में एक कमाल किया था| जडेजा ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नांमेंट में 1 ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था।
गौरतलब है की रविन्द्र जडेजा फिलहाल भारतीय टीम में नही है ओऱ फ्रि है। इस वजह से वे अपना पुरा ध्यान ओर समय अपने नइ बंगले में लगा रहे है। जेसे उनहो ने अपने राजकोट का रेस्टोरन्ट क्रिकेट थीम पर बनाया है वेसे ही उमीद जताइ जा रही है की वे अपना नया बंगला भी क्रिकेट की थीम पर बनाया होगा। क्यु की रविन्द्र जडेजा ने अपने बंगले का नाम भी “क्रिकेट बंगला” रखा है।
https://www.instagram.com/p/Bc1obYmFh4-/?hl=en&taken-by=royalnavghan
जडेजा ने बीते शुक्रवार को टी-20 टूर्नामेंट के पहले दिन जामनगर की ओर से खेलते हुए अमरेली के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के उड़ाए| 29 साल के जडेजा ने ऑफ स्पिन गेंदबाज नीलम वामजा के ओवर में यह करिश्मा कर दिखाया| जडेजा द्वारा बनाए गए 69 गेंदों में 154 रनों के दम पर जामनगर ने अमरेली पर 121 रनों से जीत दर्ज की| तो अब रविन्द्र जाडेजा 5 जनवरी से शुरू हो रहे साउथ आफ्रिका सीरीझ के लीए भी तैयार हो रहे है। रविन्द्र जाडेजा को साउथ आफ्रिका सीरीझ में भारतीय टीम में सामील कीया गया है।
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं जिनमें वे अपने शौकों को दर्शाते हैं. फिर चाहे वह तलवार बाजी का शौक हो या फिर घुड़सवारी का ।