'मैंने टीम को पारी घोषित करने का सन्देश दिया था'- रवींद्र जडेजा ने किया सबसे बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैंने टीम को पारी घोषित करने का सन्देश दिया था’- रवींद्र जडेजा ने किया सबसे बड़ा खुलासा

मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में 175 रन बनाकर नाबाद लौटे रवींद्र जडेजा।

Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar)
Ravindra Jadeja. (Photo Source: Disney+Hotstar)

भारत बनाम श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच में फिलहाल टीम इंडिया की पकड़ मजबूत होती हुई नजर आ रही है। लेकिन इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिसकी काफी आलोचना हुई। दरअसल जब भारत ने अपनी पहली पारी घोषित की तब जडेजा 175 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

चायकाल में 20 मिनट का वक्त बाकी रह गया था और फैंस का मानना था कि रोहित को जडेजा को अपना दोहरा शतक पूरा करने का वक्त देना चाहिए था और पारी को उसके बाद घोषित करना चाहिए था। अब उसी डिक्लरेशन को लेकर खुद जडेजा ने सबसे बड़ा खुलासा किया है और बताया कि किसके कहने पर पारी को घोषित किया गया था।

जडेजा ने बताया टीम इंडिया के डिक्लरेशन का प्लान

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद ड्रेसिंग रूम को घोषणा करने और श्रीलंका को बल्लेबाजी करने के लिए भेजने की सलाह दी क्योंकि पिच बिगड़ने लगी थी। जडेजा के 175* रनों के बाद भारत ने 8 विकेट पर 574 रन बनाए वहीं श्रीलंका ने दूसरे दिन का अंत 108 रन पर 4 विकेट पर किया।

जडेजा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “हां अंदर से बार-बार मैसेज आ रहा था और मैं भी उन्हें बता रहा था। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो गेंदें स्पिन लेने लगी थीं और उछाल भी आ रहा था। इसलिए मैंने उनसे कहा कि विकेट घूम रहा है और हम उन्हें (श्रीलंका) बल्लेबाजी के लिए बुला सकते हैं।

वो लगभग दो दिनों तक मैदान पर थे और स्वाभाविक रूप से थके हुए थे। इसलिए उनके लिए मैदान पर आते ही शॉट खेलना शुरू करना आसान नहीं होता। तो हमारी योजना जल्दी से स्कोर करने और जल्द से जल्द घोषित करने की थी।”

मैच के दूसरे दिन जडेजा ने 6 विकेट पर 357 रन से पारी को आगे बढ़ाते हुए रविचंद्रन अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की और मैच को श्रीलंका से दूर कर दिया। और एक बार जब अश्विन 61 रन बनाकर आउट हुए तो जडेजा ने उसके बाद और भी आक्रामक रुख अपनाया। वह तब तक क्रीज पर मौजूद रहे जब तक कप्तान रोहित शर्मा ने पारी को घोषित नहीं किया।

close whatsapp