भारतीय टीम के 2011 वर्ल्ड कप जीत को लेकर रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम के 2011 वर्ल्ड कप जीत को लेकर रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा

रवींद्र जडेजा ने बताया कि वो वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल अपने चेन्नई सुपर किंग्स के साथियों के साथ देख रहे थे।

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)
Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था और अभी तक तमाम भारतीय फैंस को अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी तरह से याद है। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से युवराज सिंह ने काफी अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

कई फैंस को अभी तक श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच के बारे में काफी कुछ पता होगा। अब इसी को लेकर अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बड़ा खुलासा किया है। रवींद्र जडेजा ने बताया कि वो वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल अपने चेन्नई सुपर किंग्स के साथियों के साथ देख रहे थे।

स्टार स्पोर्ट्स को बताते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि, ‘हमारा आईपीएल का अभ्यास सत्र था लेकिन भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल रही थी इसीलिए उसे कैंसिल कर दिया गया था। टीम के सभी साथी एक ही कमरे में बैठकर फाइनल देख रहे थे। हम सब काफी घबराए हुए थे क्योंकि भारत ने कुछ विकेट जल्द गंवा दिए थे। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर ने हमारे लिए मुकाबले को पूरी तरह से पलट दिया था।

मैं अभी तक उस रात के बारे में सभी चीज काफी अच्छी तरह से जानता हूं। भारतीय क्रिकेट के लिए वो बहुत ही खास समय था। तमाम फैंस भी यही चाहते थे कि भारतीय टीम इस मैच को जीते क्योंकि यह भारत में ही हो रहा था।’

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी अनुभवी ऑलराउंडर ने रखा अपना पक्ष

बता दें, वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है। इसी को लेकर रवींद्र जडेजा ने कहा कि, ‘वर्ल्ड कप हर चार साल में आयोजित किया जाता है और इस बार यह भारत में हो रहा है। एक खिलाड़ी के रूप में हमें भारत की परिस्थितियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है और यह हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है। हम खुद इस टूर्नामेंट को जीतना चाहेंगे ताकि फैंस को 2011 वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो जाए।’

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चितांबरम स्टेडियम में खेलना है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए