सर जडेजा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने - क्रिकट्रैकर हिंदी

सर जडेजा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने

रवींद्र जडेजा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने और 5000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है|

Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)
Ravindra Jadeja (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के बेस्ट खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में जड्डू ने ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट करते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

जडेजा के नाम बड़ा रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने और 5000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। बता दें जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट करते ही यह इतिहास रचा। यह जड्डू का टेस्ट क्रिकेट में 260वां विकेट भी था। जडेजा ने इसके साथ ही इंटरनेशनल मैच के तीनों फॉर्मेट में 500 विकेट पूरे कर लिए।

जडेजा से पहले कपिल देव के नाम था यह रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कपिल देव ने 131 टेस्ट में 5,248 रन और 434 विकेट लिए हैं| इतना ही नहीं उन्होंने 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट झटके। दरसअल इंदौर की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के सामने घुटने टेक दिए। वहीं जडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ट्रेविस हेड, मार्नश लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ को आउट किया।

जडेजा 5000 रन बनाने के साथ-साथ 500 विकेट पूरे करने वाले 11वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। जडेजा के अलावा कपिल देव, वसीम अकरम, इमरान खान, शाहिद अफरीदी, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस, शॉन पोलाक, इंग्लैंड के इयान बॉथम, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और श्रीलंका के चामिंडा वास जैसे खिलाड़ी के नाम शामिल हैं।

टीम इंडिया ने बनाए 109 रन

इंदौर टेस्ट मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मात्र 109 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी दूसरे दिन के पहले सत्र में 197 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई।

close whatsapp