चोट की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, BCCI भी है उनसे नाराज! - क्रिकट्रैकर हिंदी

चोट की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, BCCI भी है उनसे नाराज!

खबरों की माने तो रवींद्र को जानबूझकर चोटिल कराया गया है।

Ravindra Jadeja (Photo Source: Instagram/Ravindra Jadeja)
Ravindra Jadeja (Photo Source: Instagram/Ravindra Jadeja)

मुंबई में घुटने की सर्जरी के बाद स्टार भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के लिए तैयार हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके चोटिल होने की मुख्य वजह एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान हुई फ्रिक इंजरी है। यह इंजरी उन्हें हांगकांग के खिलाफ मैच के बाद हुई, लेकिन इसी बीच उनके चोट से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रवींद्र जडेजा से एशिया कप के दौरान कुछ ऐसी एक्टीविटी करवाई गई जो बीसीसीआई ट्रेनिंग मैनुअल का हिस्सा नहीं हैं। जडेजा को होटल की ‘बैकवाटर’ में पानी आधारित ट्रेनिंग एक्टिविटी करने के लिए कहा गया था, इसी दौरान वह स्लिप हुए और उनके घुटने में एक गंभीर चोट लगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने कहा कि, ‘उन्हें एक एडवेंचर एक्टिविटी के हिस्से के रूप में किसी तरह के स्की-बोर्ड पर खुद को संतुलित करना था, जो ट्रेनिंग मैनुअल का हिस्सा बिल्कुल नहीं था। यह बिल्कुल अनावश्यक था, वह फिसल गए और उनका घुटना बुरी तरह से मुड़ गया, इसी वजह से उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी।’

जडेजा के चोटिल होने से बीसीसीआई भी है नाराज़

सूत्रों ने आगे यह भी बताया कि, ‘यहां आश्चर्य की बात यह है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चोट को लेकर कुछ सवाल नहीं उठाए हैं। हालांकि हर किसी को उम्मीद थी कि द्रविड़ इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाएंगे। कुल मिलाकर भारत जडेजा के बिना ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने जाएगा।

हालांकि जडेजा के चोटिल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई के कुछ अधिकारी जडेजा की चोट को लेकर नाराज हैं। जडेजा को अचानक लगी चोट को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले जडेजा का बाहर होना टीम के लिए निश्चित रूप से बड़ा झटका होगा।

close whatsapp