धोनी के नाम पर लाइक्स लेने में लगे हैं सर जडेजा, खुद को खास दिखाने के लिए पहुंचे माही के घर - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी के नाम पर लाइक्स लेने में लगे हैं सर जडेजा, खुद को खास दिखाने के लिए पहुंचे माही के घर

हाल ही में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था रांची में टेस्ट मैच।

Jadeja (Image Credit- Instagram)
Jadeja (Image Credit- Instagram)

IPL की CSK टीम की जब भी बात होती है, तो टीम के कप्तान धोनी, सर जडेजा और रैना की दोस्ती सभी को याद आ जाती है। रैना तो अब टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन जडेजा और धोनी की दोस्ती आज भी वैसी कायम है जैसे पहला हुआ करती थी। इस बीच ऑलराउंडर ने ऐसा काम कर दिया है, जिसे देख फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं।

शानदार जा रही है सर जडेजा के लिए टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है, अब आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला मे शुरू होगा। इस बीच सर जडेजा के लिए ये सीरीज शानदार जा रही है, जहां उन्होंंने तीसरे टेस्ट मैच में एक पारी में 5 विकेट अपने नाम करने के साथ-साथ शतक भी ठोका था और वो हर मैच में अपनी फिरकी का कमाल दिखने में लगे हुए हैं।

सर जडेजा का फिर से सामने आया ‘धोनी प्रेम’

*हाल ही में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था रांची में टेस्ट मैच।
*टेस्ट मैच जीतने के बाद सर जडेजा पहुंचे थे धोनी के घर के बाहर।
*माही के घर के बाहर से ऑलराउंडर ने अपनी तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*साथ ही जडेजा ने लिखा कमाल का कैप्शन, वायरल हुआ पोस्ट।

धोनी के घर के बाहर से सर जडेजा की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

टेस्ट जीत के बाद भी माही से जोड़ा था पोस्ट का कैप्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

जल्द शुरू होगा CSK का स्पेशल कैंप

22 मार्च से IPL 2024 आगाज होने जा रहा है, जहां इस बार लीग का पहला मैच CSK और RCB के बीच चेन्नई में होगा। जिसे लेकर जल्द ही CSK टीम का कैंप लगने जा रहा है, जिसमें कप्तान माही समेत बाकी के खिलाड़ी जुड़ जाएंगे, साथ ही नए खिलाड़ियों को भी टीम के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। टीम ने साल 2023 का खिताब अपने नाम किया था, जहां आखिरी गेंद तक गए रोमांचक फाइनल में जडेजा ने टीम को चौका मारकर जीत दिलाई थी और टीम ने 5वीं बार खिताब अपने नाम किया था।

close whatsapp