बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी फायर निकले रवींद्र जडेजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी फायर निकले रवींद्र जडेजा

लंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी।

Ravindra Jadeja celebrates
Ravindra Jadeja celebrates. (Photo Source: Getty Images)

इंडिया-श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट मैच जारी है, जहां टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिल रहा है। पहले इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से लंका गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए, वहीं अब मैच के तीसरे दिन उनकी फिरकी का जादू ऐसा चला की विरोधी टीम ताश के पत्तों की तरह उड़ गई है। साथ ही सर जडेजा ने अपने इस प्रदर्शन कई रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए हैं, दूसरी ओर अब लंका टीम पर हार का संकट छा गया है।

लंका के बल्लेबाजों को नहीं समझ आई ‘सर जडेजा’ की फिरकी

बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम इंडिया ने लंका टीम के खिलाफ गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया हैं, जहां अपनी पहली ही पारी में श्रीलंका की टीम दिन का खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही 174 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को फॉलोऑन दिया है और इसमें भी मेहमान टीम की काफी खराब शुरूआत हुई है, ऐसे अब लंका के ऊपर पारी से हार का खतरा मंडराने लगा है और रोहित के पास टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी जीत के साथ आगाज करने का शानदार मौका है।

*लंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी।
*शानदार फिरकी के दम पर जडेजा ने 5 बल्लेबाजों को किया आउट।
*इससे पहले इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में बनाए थे नाबाद 175 रन।
*जडेजा ने अपनी इस पारी में लगाए थे 17 चौके और 3 छक्के।

सोशल मीडिया पर आए गजब के रिएक्शन

चोट के बाद की शानदार वापसी

वहीं रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, इससे पहले वो काफी समय के लिए टीम इंडिया से बाहर थे और NCA में चोट से उबरने के बाद ट्रेनिंग कर रहे थे। वहीं कल बल्ले से जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए थे, जिसके बाद फैन्स रोहित से काफी ज्यादा नाराज हो गए थे और नाराजगी का कारण पारी को घोषित करना था। जिसकी वजह से जडेजा का दोहरा शतक नहीं लग पाया था।

close whatsapp