क्या विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए किया गया था मजबूर! शोएब अख्तर ने इस मामले को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए किया गया था मजबूर! शोएब अख्तर ने इस मामले को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

शोएब अख्तर ने कहा वह जानते थे विराट कोहली के साथ एक न एक दिन यह होने वाला हैं। उन्होंने कहा कोहली को सब भुलाकर लोगों को माफ कर देना चाहिए।

Shoaib Akhtar and Virat Kohli
Shoaib Akhtar and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली के अचानक भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। कोहली के इस्तीफा देने के बाद क्रिकेट बिरादरी के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है और अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस मामले को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया है।

बता दें, कोहली और बीसीसीआई (BCCI) के बीच विवाद का असर अब खिलाड़ियों के खेल पर भी दिखने लगा है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम बुरी तरह से दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट और वनडे सीरीज हार चुकी है।

कोहली ने पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। फिर उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और फिर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। ये सारी चीजे जैसे दिख रही हैं वैसी शायद हैं नहीं इसलिए ज्यादातर लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं और तरह-तरह की बयानबाजी सामने आ रही हैं।

विराट कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए किया गया मजबूर

मस्कट में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लॉयंस की तरफ से खेल रहे शोएब अख्तर ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि कोहली ने खुद कप्तानी नहीं छोड़ी है, बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है। अख्तर ने कोहली का इस कठिन समय से उबरने और शनदार वापसी करने के लिए सपोर्ट किया और कहा वह मानसिक तौर पर बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं।

उन्होंने आगे कहा यह कोहली के लिए अच्छा समय नहीं है लेकिन उसे यह साबित करने की जरूरत नहीं है कि वह क्या चीज है। शोएब ने कहा विराट ने 6-7 साल तक टीम इंडिया की बागडोर बहुत ही अच्छे से संभाली। लेकिन वह कभी भी उनकी कप्तानी के पक्ष में नहीं थे। वह हमेशा से ही चाहते थे कि धाकड़ बल्लेबाज 100, 120 रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करे।

अख्तर ने कहा कि अगर वह कोहली की जगह पर होते तो वह कभी शादी नहीं कर पाते। उन्होंने कहा शादी करना गलत नहीं हैं, लेकिन अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं, तो आप अपनी खुद की ज़िन्दगी में सिर्फ थोड़ा सा ही आनंद उठा पाते हैं। क्योंकि प्रशंसक कोहली को लेकर पागल हैं और शानदार बात तो यह हैं कि उन्होंने पिछले 20 वर्षों से उस प्यार को बनाए रखा।

शोएब ने यह भी दावा किया हैं कि उन्हें पता था अगर कोहली टी-20 विश्व कप नहीं जीत पाते तो उनके लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जानी है और ठीक ऐसा ही हुआ। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कोहली के खिलाफ लॉबीज हैं और कई लोग भी हैं जिसके चलते उन्होंने कप्तानी छोड़ना ही उचित समझा। उन्होंने अंत में कहा फिलहाल यह कोहली के लिए परीक्षा का समय है और उन्हें बस इस समय से मजबूती से बाहर आने की जरूरत है और उनके पास पूरे देश का प्यार और साथ तो है ही।

close whatsapp