CT2025: रवींद्र जडेजा की फिरकी के आगे बेबस दिखे तैयब ताहिर, भारतीय ऑलराउंडर ने दिलाई महत्वपूर्ण सफलता

CT2025: रवींद्र जडेजा की फिरकी के आगे बेबस दिखे तैयब ताहिर, भारतीय ऑलराउंडर ने दिलाई महत्वपूर्ण सफलता

तैयब ताहिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

IND vs PAK (Pic Source-X)
IND vs PAK (Pic Source-X)

इस समय टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल रही है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

पाकिस्तान की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और पावरप्ले के भीतर ही उसने दो विकेट खो दिए। हालांकि, कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। लेकिन जैसे ही मोहम्मद रिजवान आउट हुए पाकिस्तान ने तीन विकेट जल्दी खो दिए।

पाकिस्तान की ओर से तैयब ताहिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनका विकेट भारत के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने झटका। जडेजा की शानदार गेंद का तैयब ताहिर के पास कोई जवाब नहीं था और बोल्ड हो गए।

रवींद्र जडेजा ने भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर तैयब ताहिर इस मैच में सेट हो जाते तो वह अंतिम ओवर में काफी घातक साबित हो सकते थे।

टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाने को देखेगा

इस मैच में मिडिल ओवर में पाकिस्तान ने भारत के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। हालांकि, लगातार तीन विकेट गिरने के बाद अब भारत ने मैच में वापसी कर ली है। पाकिस्तान को अगर मुकाबले में वापसी करनी है तो उन्हें भारत के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना होगा।

अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि इस मैच में पाकिस्तान, भारत को कितने रनों का लक्ष्य देता है? पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। अगर वह यह मुकाबला हार जाता है तो टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर से बाहर हो जाएगा।

close whatsapp