Women's Premier League 2024 के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले RCB को मिला नया हेड कोच  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Women’s Premier League 2024 के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले RCB को मिला नया हेड कोच 

फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। 

Luke Williams (Image Credit- Twitter)
Luke Williams (Image Credit- Twitter)

महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी ने बड़ी घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन में ल्यूक विलियम्स (Luke Williams) हेड कोच होंगे। बता दें कि वह टीम में Ben Sawyer की जगह लेंगे, जिन्हें टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए टीम की कोचिंग कमान सौंपी गई थी।

दूसरी ओर बता दें कि फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इसको लेकर आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट भी की है। पोस्ट में फ्रेंचाइजी ने लिखा- बिग बैश विजेता कोच 𝐋𝐮𝐤𝐞 𝐖𝐢𝐥𝐥𝐢𝐚𝐦𝐬 आरसीबी महिला टीम में मुख्य कोच के रूप में शामिल हुए।

तो वहीं आपको विलियम्स के बारे में जानकारी दें तो वह 43 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सालों तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। साथ ही इससे पहले विलियम्स महिला बिग बैश लीग में एडिलेट स्ट्राइकर्स की कोचिंग कर चुके हैं जिसने साल 2022 में टूर्नामेंट का खिताब जीता था, और टीम 2019-2021 के दौरान रनरअप रही थी। इसके अलावा ल्यूक विलियम्स वूमेन द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव में सहायक कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं।

RCB से जुड़ने पर ल्यूक विलियम्स ने दिया बड़ा बयान

दूसरी ओर राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ने पर ल्यूक विलियम्स ने कहा- मैं आरसीबी के साथ मिली इस भूमिका का अवसर पाकर काफी रोमांचित हूं और WPL के दूसरे सीजन के लिए टीम की तैयारी शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

मैं एक ऐसे ग्रुप के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं जो भारत के साथ विश्व के कुछ रोमांचक खिलाड़ियों की मेजबानी करेगा। हम अपने बड़े और भावुक समर्थकों के लिए बोल्ड और रोमांचक क्रिकेट खेलेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘Yuzvendra Chahal को वर्ल्ड कप टीम से बाहर करना बड़ी गलती हो सकती है’- पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए