RCB ने आगामी IPL 2023 के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू की ट्रेनिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB ने आगामी IPL 2023 के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू की ट्रेनिंग

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

RCB Session (Pic Source-Twitter)
RCB Session (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और टीम के कई खिलाड़ियों को इस मैदान पर अभ्यास करते हुए देखा गया। यह सेशन कोचिंग स्टाफ द्वारा आयोजित किया गया था जिसकी अगुवाई माइक हैसन और संजय बांगर कर रहे थे।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। तमाम फैंस इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले सत्र की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे थे। खिलाड़ियों के ऑक्शन में RCB फ्रेंचाइजी ने कई बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने विल जैक्स और रीस टॉपले को खरीदा ।

हालांकि आगामी सीजन में विल जैक्स चोटिल होने की वजह से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। विल जैक्स की जगह बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को अपने खेमे में शामिल किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन का अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को अपने घर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी।

RCB आगामी सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार

टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने RCB बोल्ड डायरी में कहा कि, ‘सभी लोग आगामी सत्र के लिए काफी उत्साहित हैं। इस बार आधे मुकाबले घर में खेले जाएंगे और आधे बाहर। चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने दर्शकों के बीच में एक बार फिर से खेलने के लिए हम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

RCB के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हैसन ने कहा कि, ‘आज पहला दिन था और हम सब ने काफी कड़ी मेहनत की। आगामी सत्र में हम सब अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।’

IPL 2023 के लिए ये रही RCB की पूरी टीम:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भंडागे, माइकल प्रेसवेल, हिमांशू शर्मा, रीस टॉपले।

close whatsapp