फिलिस्तीन का सपोर्ट करना पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम खान को पड़ा भारी, PCB ने उठाया कठोर कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

फिलिस्तीन का सपोर्ट करना पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम खान को पड़ा भारी, PCB ने उठाया कठोर कदम

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इजराइल के हाथों पीड़ित सभी फिलिस्तीनियों के लिए प्रार्थना भी की।

Azam Khan. (Image Source: X)
Azam Khan. (Image Source: X)

पाकिस्तान के क्रिकेटर आजम खान (Azam Khan) पर 26 नवंबर को कराची में नेशनल टी-20 टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के कपड़े और उपकरण नियमों का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

कराची व्हाइट्स के बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) के बल्ले पर नेशनल टी-20 टूर्नामेंट के दौरान कई बार फिलिस्तीन का झंडा नजर आया। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर फिलिस्तीन और वहां के पीड़ितों के प्रति अपना सपोर्ट दिखाया।

Azam Khan को फिलिस्तीन का सपोर्ट करने की मिली सजा

हालांकि, ICC के नियम और विनियम क्रिकेटरों को उनके कपड़ों या उपकरणों जैसे बल्ले, दस्ताने पर कोई भी लोगो या संदेश लगाने की अनुमति नहीं देते हैं, जो राजनीतिक, धार्मिक, या कोई स्टेटमेंट देता हो। ICC की इस आचार संहिता का पालन घरेलू मैचों में भी सभी सदस्य बोर्डों को करना होता है, नतीजन आजम खान (Azam Khan) पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

यहां पढ़िए: Imad Wasim को अपना संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिए: Rashid Latif

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, युवा बल्लेबाज पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। आजम को पहले रेफरी मोहम्मद जावेद ने चेतावनी दी थी कि वह अपने बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा न लगाएं, क्योंकि यह आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन होगा, लेकिन बल्लेबाज ने रेफरी को बताया कि उनके सभी बल्लों पर यही स्टिकर लगे हैं।

क्या कहता है ICC का नियम?

जिसके बाद आजम पर कपड़े और उपकरण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी ठोका गया। आपको बता दें, ICC के कपड़ों और उपकरणों के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार, “खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को आर्म बैंड या कपड़ों या उपकरणों से जुड़ी अन्य वस्तुओं को पहनने, प्रदर्शित करने या अन्यथा संदेश देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लगभग सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन के लिए अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं। यहां तक कि विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हालिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अपना मैच-विनिंग शतक गाजा में युद्ध के पीड़ितों को डेडिकेट किया था।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?