Imad Wasim को अपना संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिए: Rashid Latif - क्रिकट्रैकर हिंदी

Imad Wasim को अपना संन्यास का फैसला वापस लेना चाहिए: Rashid Latif

25 नवंबर को क्रिकेट से रियायरमेंट लिया था इमाद ने 

Imad Wasim (Image Credit- Twitter X)
Imad Wasim (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम (Imad Wasim) ने हाल में ही 25 नवंबर को क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। तो वहीं अब इमाद के रिटायरमेंट को लेकर पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid Latif) का बड़ा बयान सामने आया है।

गौरतलब है कि इमाद को भारत में हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए नहीं चुना गया था। इमाद की जगह पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने मोहम्मद नवाज और शादाब खान पर भरोसा दिखाया था। तो वहीं इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी कि मैनेजमेंट के इस फैसले से क्रिकेटर खासा नाराज था।

दूसरी ओर, आपको बता दें कि कैरेबियाई प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में इमाद वसीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिल रही थी। शायद यही एक बड़ी वजह रही कि इमाद ने मात्र 34 साल की उम्र में ही क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया।

Imad Wasim के रिटायरमेंट को लेकर राशिद लतीफ ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इमाद वसीम के क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा बयान दिया है। राशिद ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- इमाद वसीम को अपना संन्यास वापिस ले लेना चाहिए, क्योंकि वह पाकिस्तान के एक अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी से भी टीम की मदद कर सकते हैं।

लतीफ ने आगे कहा- अगर पाकिस्तान टीम में इतना प्रभावशाली खिलाड़ी नहीं होगा तो यह इमाद का नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट का नुकसान है। मोहम्मद हफीज चाहते हैं कि वह इमाद वसीम को वापिस लाएं। अगर आप फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से अलग हो जाए, लेकिन खुद को पाकिस्तान के लिए उपलब्ध कराएं।

ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah ने बेटे अंगद के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर, तो प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाई वाइफ संजना

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए