IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी | CricTracker Hindi

एबी डिविलियर्स ने बताए IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के नाम, CSK को किया बाहर

RCB के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं एबी डिविलियर्स।

AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)
AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)

आईपीएल 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 22 मार्च (शनिवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले धमाकेदार मैच से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट की सबसे चर्चित टीमों में से दो टीमें RCB और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) होंगी। RCB जहां 18 साल में अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी, वहीं CSK अपने रिकॉर्ड 6वें खिताब की तलाश में होगी।

इसी बीच RCB के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने कहा है कि, इन दो लोकप्रिय टीमों में से केवल एक ही प्लेऑफ में पहुंच सकती है। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल के प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को चुना है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को शामिल नहीं किया है हालांकि उन्होंने कहा है कि शायद उनके फैंस निराश हो सकते हैं।

IPL 2025 के प्लेऑफ को लेकर एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी

एबी डिविलियर्स ने कहा, ”मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच सकता है। इस बार RCB भी प्लेऑफ में पहुंचेगी। क्योंकि इस बार टीम संतुलन में है और फिर गुजरात टाइटन्स भी प्लेऑफ की दावेदार है। मुझे लगता है कि गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स भी प्लेऑफ की दौड़ में रहेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकती है। ये मेरी चार टीमें हैं, जो प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”हां, मैंने चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं रखा है। ये मजबूत टीम है। चेन्नई के फैंस शायद निराश हो लेकिन मैं इन चार टीमों के साथ जाऊंगा।”

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि विराट कोहली को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ने पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेल कर सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिए। कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन पिछले दो सत्र से उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है।

close whatsapp