वानिन्दु हसरंगा-दुष्मंथा चमीरा ने बीच में ही छोड़ा RCB टीम का साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

वानिन्दु हसरंगा-दुष्मंथा चमीरा ने बीच में ही छोड़ा RCB टीम का साथ

RCB ने सोशल मीडिया पर साझा की दोनों के जाने की जानकारी।

Wanindu Hasaranga & Dushmantha Chameera. (Photo Source: Twitter/Royal Challengers Bangalore)
Wanindu Hasaranga & Dushmantha Chameera. (Photo Source: Twitter/Royal Challengers Bangalore)

श्रीलंका टीम के प्रमुख खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने भारत के साथ हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर आईपीएल फेज-2 के लिए टीम के साथ जोड़ लिया था। लेकिन आज KKR के खिलाफ होने वाले एलिमिनेटर मैच से ठीक पहले दोनों खिलाड़ियों ने टीम का साथ छोड़ दिया है।

वानिन्दु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने क्यों छोड़ दी अचानक RCB टीम?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का इस साल IPL में प्रदर्शन शानदार रहा है, साथ ही टीम ने फेज-1 से लेकर फेज-2 तक अपनी जीत की लय को बरकरार रखा है। साथ ही इस बार टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है, लेकिन अब लंका के खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने एलिमिनेटर से पहले टीम को छोड़ दिया है।

*टी-20 वर्ल्ड कप के कारण वानिन्दु हसरंगा-दुष्मंथा चमीरा ने छोड़ी RCB की टीम।
*दोनों बैंगलौर टीम छोड़कर शामिल होंगे श्रीलंका की टीम में।
*हसरंगा ने इस IPL में खेले सिर्फ 2 मैच, वहीं चमीरा नहीं कर पाए डेब्यू।
*RCB ने सोशल मीडिया पर साझा की दोनों के जाने की जानकारी।

RCB ने किया दोनों खिलाड़ियों के लिए ट्वीट

आज होगा RCB बनाम KKR

वहीं, आज IPL 2021 का सबसे अहम मुकाबला यानी एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। शारजाह के क्रिकेट मैदान पर होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहींं जो टीम ये मैच हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर जाएगी। वहीं, जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली की टीम का सामना करेगी और उस क्वालिफायर में जीतने वाली टीम फाइनल में चेन्नई से खिताब के लिए मुकाबला खेलेगी जो 15 अक्टूबर को होगा।

close whatsapp