RCB टीम ने 'Go Green' पहल के तहत, बेंगलुरू के 3 झीलों को दिया नया जीवनदान

RCB टीम ने ‘Go Green’ पहल के तहत, बेंगलुरू के 3 झीलों को दिया नया जीवनदान

IPL की फैन फेवरेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेंगलुरु में 3 झीलों के रिस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया है।

Royal Challengers Bangalore IPL 9
Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: Twitter)

इंडिया केयर्स फाउंडेशन की नई रिपोर्ट के अनुसार, IPL की फैन फेवरेट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेंगलुरु में दो प्रमुख झीलों के रिस्टोरेशन का काम पूरा कर लिया है, जिससे इन झीलों की जल धारण यानि Water Capacity  बढ़ गई है। इसके साथ ही RCB Go Green पहल के रूप में तीसरी झील के आसपास बायो डाइवर्सिटी सुविधाएं जोड़ी गई हैं और झील को ठीक बनाने का बेहतर प्रयास किया गया है। 

RCB ने अक्टूबर 2023 में ESG के तहत कमीटमेंट किया था कि वह Ittgalpura Lake and Sadenahalli Lake को विकसित करने पर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए झील सुधार कार्य परियोजना शुरू की। इन झीलों को सबसे ज्यादा जल-तनाव वाले क्षेत्रों के लिए चुना गया था, जिनमें बोरवेल की गहराई 1000 से 1500 फीट तक थी। इन क्षेत्रों में कावेरी नदी का पानी तल नहीं पहुंचता और यह क्षेत्र पूरी तरह से भूजल और सतही जल पर निर्भर हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, इट्टगलपुरा झील और सादेनहल्ली झील से 1.20 लाख टन से अधिक गाद और रेत हटा दी गई है, जिसका उपयोग झीलों के पार बांध और रास्ते बनाने के लिए किया गया है और 52 किसानों ने इसको अपने खेतों के लिए ऊपरी मिट्टी के रूप में उपयोग करने के लिए लिया है।

कुल 9 एकड़ लैंड को रिकवर किया गया और उसमें तलाब की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन सुविधाओं से झीलों में रहने वाले पक्षियों और जानवरों को लाभ होगा। झीलों की जल धारण क्षमता भी 17 एकड़ तक बढ़ गई है।

इन दो झीलों से पानी की समस्या का बहुत अधिक हद तक समाधान हो जाएगा। यहां के किसान खेत जोतने के लिए बोरवेल के पानी पर निर्भर रहते थे। लेकिन अब झील के पानी की वजह से वह आराम से खेती कर सकेंगे, उसे पीने वाले पानी की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही मछली पकड़ने और पालन करने वाले किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।

तीसरे झील में हुए ये बदलाव

कन्नूर झील का यहां उद्देश्य यह है कि इसके सहयोग से नागरिक सुविधाओं में सुधार होगा। तीनों झीलों पर Ethno-Medicinal Plants Parks, Bamboo Parks, और Butterfly Parks भी बनाए जा रहे हैं, क्योंकि इस पहल का उद्देश्य झीलों की बायो डाइवर्सिटी को सुधारना और बनाए रखना है। इसके साथ ही यह बच्चों के लिए शिक्षा प्राप्त करने की जगह भी बनेगी। इसके साथ ही आरसीबी अब दुनिया की पहली कार्बन-तटस्थ क्रिकेट टीम है और दुनिया में सबसे अग्रणी क्रिकेट फ्रेंचाइजी है जिसने एक ग्रीन प्लैनेट के लिए काफी कदम उठाए हैं।

close whatsapp