IPL 2023: आरसीबी एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के सम्मान में जर्सी नंबर 17 और 333 को रिटायर करेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: आरसीबी एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के सम्मान में जर्सी नंबर 17 और 333 को रिटायर करेगी

26 मार्च को डिविलियर्स और गेल को आरसीबी Hall of Fame में शामिल करेगी। 

AB de Villiers and Chris Gayle (Image Credit- Twitter)
AB de Villiers and Chris Gayle (Image Credit- Twitter)

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत से पहले राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने टीम के पूर्व खिलाड़यों एबी डिविलियर्स (17) और क्रिस गेल की (333) जर्सी नंबर को रिटायर करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है।

आपको बता दें कि इन दोनों ही मैच विनर खिलाड़ियों ने काफी लंबे समय तक फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेला है। साथ ही बैंगलोर के लिए खेलते हुए इन खिलाड़ियों को काफी प्रसिद्धि भी हासिल की थी। तो वहीं अब दोनों ही खिलाड़ियों ने लीग से संन्यास ले लिया है तो आरसीबी मैनेजमेंट ने इन दोनों खिलाड़ियों की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है।

आरसीबी के Hall of Fame में शामिल होंगे गेल और एबी

गौरतलब है कि आरसीबी Hall of Fame सेरेमनी 26 मार्च को आजोजित करने जा रही है जिसका नाम आरसीबी अनबाॅक्स है। बता दें कि यह सेरेमनी बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रही है और इस सेरेमनी के ज्यादातर टिकेट बिक चुके हैं। दूसरी तरफ आरसीबी ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की जर्सी को रिटायर करने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।

दूसरी तरफ Hall of Fame सेरेमनी पर विराट कोहली ने न्यूज 18 के एक कोट के अनुसार कहा- डिविलियर्स ने अपने खेल, नए शाॅट, प्रतिभा व खेल कौशल से क्रिकेट को बदल दिया है जो वाकई आरसीबी की प्ले बोल्ड खेल को दर्शाता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए ऐसा ही खेल दिखाया है। तो जहां आज आईपीएल खड़ा है उसमें इन दोनों खिलाड़ियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

गौरतलब है कि आरसीबी से डिविलियर्स साल 2011 में जुड़े थे और उन्होंने टीम के लिए 156 मैचों में 4491 रन बनाए हैं। तो वहीं गेल ने आरसीबी के लिए 7 साल क्रिकेट खेला, जिसमें उन्होंने 3163 रन बनाए। जिसमें 175* रनों की नाबाद पारी भी शामिल है, जो अब तक आईपीएल इतिहास का व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर है।

close whatsapp