RCB vs GT: 1st Innings, Video Highlights: बेंगलुरु की घातक गेंदबाजी के आगे पस्त दिखी गिल की टीम, 147 पर ऑल-आउट हुई गुजरात - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB vs GT: 1st Innings, Video Highlights: बेंगलुरु की घातक गेंदबाजी के आगे पस्त दिखी गिल की टीम, 147 पर ऑल-आउट हुई गुजरात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य मिला है।

RCB vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)
RCB vs GT (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024: RCB vs GT, 1st Innings Video Highlights: आईपीएल 2024 में 4 मई के दिन का महामुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। पॉइंट्स टेबल में GT 8 अंकों के साथ 8वें और RCB 6 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

मुकाबले में आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 147 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

RCB vs GT: पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने गंवाए 3 विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को काफी ज्यादा खराब शुरुआत मिली थी। टीम ने 19 के स्कोर पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद सिराज ने अपने स्पैल के पहले ओवर में रिद्धिमान साहा (1) को आउट किया था। जिसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में शुभमन गिल (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

शुभमन गिल ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था, लेकिन डीप पॉइंट पर विजय कुमार वैशाक ने शानदार कैच पकड़ा। फिर छठे ओवर में साई सुदर्शन (6) कैमरन ग्रीन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में 3 विकेट के नुकसान पर मात्र 23 रन बनाए थे।

डेविड मिलर 30 रन बनाकर लौटे पवेलियन

शुरुआती तीन झटकों के बाद डेविड मिलर और शाहरुख खान के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई। डेविड मिलर ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर कर्ण शर्मा के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया था, लेकिन लॉन्ग-ऑन पर तैनात ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार कैच पकड़ा। इससे पहले कैमरन ग्रीन द्वारा डाले गए 11वें ओवर में कर्ण शर्मा ने डेविड मिलर का कैच छोड़ा था। मिलर ने 20 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली।

RCB vs GT: विराट कोहली ने शाहरूख खान को किया रन आउट

शाहरुख खान अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन विराट कोहली की शानदार फील्डिंग के आगे फेल हो गए। 13वें ओवर की चौथी गेंद को राहुल तेवतिया ने हल्के हाथों से खेला था। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े शाहरुख खान रन लेना चाहते थे, लेकिन तेवतिया ने उन्हें वापस भेज दिया। शाहरूख पीछे की ओर देखते हुए दौड़ रहे थे, विराट कोहली ने बॉलर्स एंड की तरफ से उन्हें रन आउट कर दिया। शाहरुख खान ने 24 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली।

तेवतिया और राशिद भी नहीं दिखा पाए खास कमाल

राहुल तेवतिया और राशिद खान भी आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। यश दयाल ने 18वें ओवर में राशिद खान (18) और राहुल तेवतिया (35) को आउट किया। इम्पैक्ट प्लेयर विजय शंकर (10), मानव सुथार (1) और मोहित शर्मा पहली ही गेंद पर रन-आउट हो गए।

मोहम्मद सिराज ने की शानदार गेंदबाजी

मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। यश दयाल और विजय कुमार वैशाक ने भी 2-2 विकेट लिया। वहीं कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp