RCB vs GT Turning Point of Match : दोनों टीमों ने की बड़ी गलती, लेकिन गुजरात ही क्यों हारी मैच?

RCB vs GT Turning Point of Match : दोनों टीमों ने की बड़ी गलती, लेकिन गुजरात ही क्यों हारी मैच?

RCB vs GT Turning Point of Match (Pic Source-X)
RCB vs GT Turning Point of Match (Pic Source-X)

RCB vs GT Turning Point of Match : आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ। RCB और गुजरात टाइटन्स दोनों के लिए मैच में जीत बेहद ही जरूरी थी।

मैच की बात करें तो RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात को 147 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके जवाब में RCB ने शुरुआत अच्छी दी लेकिन बीच में लड़खड़ा गई थी। हालांकि, उन्होंने थोड़ा संघर्ष कर 4 विकेट से जीत दर्ज की।

RCB ने इस मैच में बाजी मारी और जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में बड़ी छलांग लगाई है। गुजरात टाइटन्स की टीम इस हार के बाद 9वें स्थान पर पहुंच गई तो वहीं, RCB ने 10वें स्थान से सीधे 7वें पायदान तक की छलांग मारी है।

RCB vs GT Turning Point of Match : बेंगलुरू vs गुजरात मैच का टर्निंग पॉइंट?

आपको बता दें कि गुजरात की यह हार RCB की हार में पलटने वाले थी लेकिन इन सब के पीछे रन X फैक्टर निकला। गुजरात ने अपनी पारी की खराब शुरुआत की थी जिसके वजह से उनके खिलाड़ियों के बीच कोई अच्छी या बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। नतीजन टीम से 150 का आंकड़ा पार नहीं किया गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की, लेकिन उसके बाद मात्र 25 रनों के अंदर 6 महत्वपूर्ण विकेट एक के बाद एक करके गिरे। इससे यह तो साफ है की गुजरात ने पावरप्ले के बाद जो गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है।

लेकिन, अगर गुजरात ने बोर्ड पर थोड़े और रन लगाए होते तो शायद उनके पास मैच जीतने का बेहतर मौका होता। या फिर, टीम की गेंदबाजी अगर शुरुआत से कड़ी होती तो शायद कोहली और डु प्लेसिस की 92 रनों की विशाल साझेदारी को तोड़कर वह शुरुआत से ही पकड़ बना सकते थे। GT की बेहतरीन गेंदबाज देखकर आपको भी लगेगा की RCB इस जीत की हकदार नहीं है। जिस तरह RCB ने खराब शॉट लगाकर 6 विकेट गंवाए यह दर्शाता है की उन्हें इस जीत की जरूरत नहीं थी।

यह भी देखें- RCB vs GT Match Highlights

close whatsapp