रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

मुंबई इंडियंस को अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

Mumbai Indians. (Photo Source: IPL/BCCI)
Mumbai Indians. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 18वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच में पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के लिए अभी तक यह सीजन बेहद ही खराब बीता है, जिसमें टीम ने अब तक खेले तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना किया है। जिसमें कोलकाता नाइट राइ़डर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम को पैट कमिंस की शानदार पारी के चलते एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो उनके लिए भले ही सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें पहले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद के अगले दोनों ही मुकाबलों में टीम ने शानदार जीत हासिल करते बेहतरीन वापसी की और इसमें अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बड़ा योगदान देखने को मिला।

मैच जानकारी:

मैच 18 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस

स्थान – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेसन, पुणे

दिन और समय – 9 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

पुणे के मैदान में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक इस सीजन में खेले गए मुकाबलों में ओस का बिल्कुल भी असर देखने को नहीं मिला है। जिसके चलते टॉस की भूमिका उतनी अहम नहीं रहती है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 160 से ऊपर का लक्ष्य देना होगा।

संभावित अंतिम एकादश:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB की इस मैच को लेकर संभावित एकादश पर बात की जाए तो उसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस किसी तरह के बदलाव को लेकर अधिक विचार नहीं कर रहे होंगे। जिसमें टीम पिछले मैच वाली एकादश के साथ खेलने उतर सकते हैं।

संभावित एकादश – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, शहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, अकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अभी तक यह सीजन बेहद ही खराब रहा जिसमें टीम को अपनी गेंदबाजी को लेकर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे में डेनियल सैम्स की जगह पर फेबियन एलन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

संभावित एकादश – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, फेबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टिमाल मिल्स, बासिल थम्पी।

संभावित Dream11 टीम:

इशान किशन (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, वानिन्दु हसरंगा, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, अकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।

close whatsapp