रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

लोकेश राहुल को इस IPL सीजन में अपने 500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 11 रनों की दरकार है।

RCB vs PBKS (Photo Credits: IPL website)
RCB vs PBKS (Photo Credits: IPL website)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लीग स्टेज के मैचों का अंत काफी निकट है। जिसमें सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को छोड़कर अभी बाकी 2 स्थानों के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए 5 टीमें रेस में बनी हुई हैं। इसमें सबसे मजबूत स्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कही जा सकती है, जिसके फिलहाल 14 अंक हैं और वह एक जीत के साथ अपनी जगह को पूरी तरह से प्लेऑफ के लिए पक्का कर लेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को भले ही IPL 2021 सीजन के फेज-2 के शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके बाद टीम ने जीत की पटरी पर वापस लौटते हुए लगातार 2 मैचों में जीत हासिल की और अंकतालिका में अपनी स्थिति को भी बेहतर किया। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा सीजन देखने को मिला है। लेकिन यदि टीम अपने बाकी बचे मैचों में अब जीत हासिल करती है, तो वह भी प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का कर सकता है।

मैच जानकारी:

मैच नंबर 48 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स

स्थान – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह

दिन और समय – 3 अक्टबूर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

पिच को लेकर बात की जाए तो शारजाह के मैदान में दिन के समय खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है, ताकि रनों का पीछा आसानी से किया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बैंगलोर की टीम ने जिस तरह से अपने पिछले 2 मैचों में जीत हासिल की है, उसके बाद इस बात की काफी कम उम्मीद है कि अंतिम एकादश में किसी तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है। बैंगलोर के लिए इस मैच में चहल के अलावा एकबार फिर से ग्लेन मैक्सवेल काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं।

संभावित एकादश – विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पद्दीकल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डी विलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शहबाज अहमद, जॉर्ज गॉर्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स

कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले शाहरुख खान ने जिस तरह से मैच को खत्म करते हुए वापस आए उससे टीम का भी आत्मविश्वास एकबार बढ़ा होगा। अब यदि पंजाब इसी लय को बरकरार रखने में कामयाब होती है, तो प्लेऑफ में उसकी पहुंचने की उम्मीद बरकरार रह सकती है।

संभावित एकादश – लोकेश राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडिन मार्करम, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, फेबियन एलन, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

संभावित Dream11 टीम

लोकेश राहुल, केएस भारत, मयंक अग्रवाल (उपकप्तान), एडिन मार्करम, देवदत्त पद्दीकल (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।

close whatsapp