रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

RCB की टीम ने अपने पिछले 2 मुकाबलों में शानदार तरीके से जीत हासिल की है।

Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)
Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 36वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें RCB का इस सीजन में अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में RCB की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को शानदार 18 रनों से मात दी थी, जिसमें कप्तान फाफ डु प्लेसिस की शानदार पारी शामिल थी।

वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को लेकर बात की जाए तो उनकी शुरुआत भले ही इस सीजन में खराब देखने को मिली लेकिन उसके बाद से टीम अभी तक लगातार 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है। जिसमें बल्ले से जहां राहुल त्रिपाठी और एडिन मार्करम कमाल दिखा रहे हैं, वहीं गेंद से उमरान मलिक के अलावा भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

मैच जानकारी:

मैच 36 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्थान – ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 23 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर साफतौर पर बल्लेबाज अपना दम दिखा सकते हैं, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

संभावित अंतिम एकादश:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इस मुकाबले के लिए RCB टीम की संभावित एकादश की बात की जाए तो वहां किसी तरह का कोई बदलाव देखे जाने की उम्मीद काफी कम ही है। जिसमें टीम का गेंदबाजी क्रम इस समय काफी घातक दिख रहा है।

संभावित एकादश – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की इस मैच में संभावित एकादश को लेकर बात की जाए तो वह भी बिना किसी बदलाव के साथ उतराना चाहेंगे लेकिन यदि वाशिंगटन सुंदर पूरी तरह से फिट होते हैं, तो जगदीश सुचित की जगह पर उनको शामिल किया जा सकता है।

संभावित एकादश – अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सिन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

संभावित Dream11 टीम:

दिनेश कार्तिक, केन विलियमसन, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम (उप-कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, टी नटराजन।

close whatsapp