सुनील गावस्कर के बयान पर सरफराज खान का रिएक्शन, कहा- मैंने उनकी बातों को सुना लेकिन इस समय मेरा फोकस सिर्फ..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुनील गावस्कर के बयान पर सरफराज खान का रिएक्शन, कहा- मैंने उनकी बातों को सुना लेकिन इस समय मेरा फोकस सिर्फ…..

मुझे टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए थोड़ा इंतजार करने में कोई परेशानी नहीं है।

Sarfaraz Khan And Sunil Gavaskar (Photo Source : Twitter)
Sarfaraz Khan And Sunil Gavaskar (Photo Source : Twitter)

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। घरेलु क्रिकेट में काफी रन बनाने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। उनको लेकर भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलना चाहिए।

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में जगह मिली लेकिन सरफराज खान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी टीम इंडिया में जगह बनाने से दूर रह गए। जिसपर भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सेलेक्टर्स पर सवाल भी उठाये थे।

अगर आपको स्लिम ट्रिम लोग चाहिए तो फिर आप फैशन शो में जाइए-सुनील गावस्कर 

दरअसल सुनील गावस्कर ने कहा था कि, अगर आपको स्लिम ट्रिम लोग चाहिए तो फिर आप फैशन शो में जाइए और वहां से मॉडल ले लाइए। फिर उसके हाथ में बैट और बॉल थमा दीजिए और उसमें सुधार कीजिए। क्रिकेट ऐसे नहीं चलता क्योंकि आपसे पास हर तरह के खिलाड़ी होते हैं। तो ऐसे में आप साइज पर मत जाइए। आप यह देखिए कि वह कितना रन बना रहा है या कितना विकेट ले रहा है। अगर वह शतक बना रहा है तो मैदान से बाहर नहीं जा रहा है। ऐसे में यह आपको बताता है कि सरफराज फिट हैं।

वहीं अब सुनील गावस्कर के इस बयान पर सरफराज खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पोर्ट्सयारी पर बातचीत के दौरान कहा कि, मैंने अभी कुछ समय पहले ही यह सुना है। दरअसल मैं रणजी खेलने में व्यस्त था। मैंने सुबह ही सुना जो उन्होंने कहा। देखिए फिटनेस बेशक बहुत जरुरी है और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं।

जब हमारा आखिरी रणजी ट्रॉफी समाप्त हुआ तो ,मैं 2 बजे घर लौटा और 5 बजे मैं दोबारा मैदान पर था। ऐसे में तो मेरी ग्राउंड फिटनेस मानदंडों पर खड़ी उतरती है। फिर चाहे रणजी ट्रॉफी हो या फिर आईपीएल मैं पूरी मेहनत करता हूं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में फिटनेस कैंप का आयोजन किया था, यह 14 दिन चला था। जो भी आपके हाथ में है हम वह करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मैं फिलहाल अपने फॉर्म पर ध्यान दे रहा हूं क्योंकी जब फॉर्म जाती है तो यह आसानी से वापस नहीं आती। सूर्यकुमार यादव मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। बेहतर फॉर्म में होने के बाद भी उन्हें भी देर से टीम इंडिया में जगह मिली। तो मुझे भी थोड़ा इंतजार करने में कोई परेशानी नहीं है बस मेरा फॉर्म ऐसा ही रहे।

close whatsapp