हरभजन सिंह के साथ हुए ‘थप्पड़’ विवाद को लेकर एस श्रीसंत का बड़ा बयान, कहा- छोटी सी गलतफहमी को मीडिया ने….
हरभजन सिंह और एस श्रीसंत की बीच हुआ विवाद, कई महीनों तक चर्चा का विषय बना रहा।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 1:19 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कई ऐसे विवाद देखने को मिले हैं, जिसे आज तक क्रिकेट फैंस भूल नहीं पाए हैं। इनमें से एक है हरभजन सिंह और एस श्रीसंत की बीच हुआ विवाद, जो काफी महीनों तक चर्चा का विषय बना रहा। बता दें कि उन दोनों के बीच हुआ विवाद आज भी काफी सुर्खियां बटोरता है।
एक छोटी से गलतफहमी को मीडिया ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया-एस श्रीसंत
दरअसल यह विवाद पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरन हुआ। बता दें आईपीएल 2008 में जब मुंबई की टीम मैच हार गई तो ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना आपा खो दिया और श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। इसका नतीजा ये रहा कि हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था।
हालांकि इस घटना के कई साल बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत के सामने अपनी गलती मानी थी और कहा था कि ये गलती उन गलतियों में से है जिसे वो सुधारना चाहेंगे। अब वहीं हाल ही में इस घटना के 16 साल बाद, पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इस पर खुलकर बात की और कहा कि एक छोटी सी गलतफहमी थी जिसे मीडिया ने बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।
श्रीसंत ने स्पोर्ट्स यारी से बात करते हुए कहा कि, वह हमेशा हरभजन सिंह के दोस्त थे और उन्होंने उनसे (हरभजन सिंह) कमेंट्री के कई गुर भी सीखे। दरअसल श्रीसंत ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि, हम हमेशा दोस्त रहे हैं। यह सिर्फ एक गलतफहमी थी और मीडिया ने इसका बड़ा शोर मचाया।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि भज्जी पा ने शुरुआत से ही हर तरह से मेरा समर्थन किया है, मैंने उनसे हाल ही में कमेंट्री के कुछ टिप्स भी लिए। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है और मेरी बहुत मदद भी की है, मैं उनका बहुत आभारी हूं। बता दें कि श्रीसंत ने आगे कहा कि, वह गाना है ना, ‘तेरे जैसा यार कहा’, बस ऐसा ही रिस्ता मेरे और भज्जी के बीच है।’