शोएब अख्तर से लड़ाई के लिए मैं तैयार हूं- वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

शोएब अख्तर से लड़ाई के लिए मैं तैयार हूं- वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, मुझे लगता है कि अब भारत दबाव झेल लेता है इसलिए मैच जीत जाता है, जबकि पाकिस्तान ऐसा नहीं सोचता है।

Shoaib Akhtar And Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)
Shoaib Akhtar And Virender Sehwag (Photo Source: Twitter)

इस साल भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए एकदम तैयार है। बता दें 5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा, जो 19 नवंबर तक चलेगा। जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। वहीं भारतीय और पाकिस्तानी फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाक मैच को लेकर है।

बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महा मुकाबला होने वाला है। इसे लेकर सिर्फ फैंस ही नहीं कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी काफी उत्साहित हैं। दरअसल जब भी क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान जैसी दो टीमें भिड़ती हैं, तो इस मैच का रोमांच अलग ही लेवल पर होता है।

मुझे लगता है कि अब भारत दबाव झेल लेता है- वीरेंद्र सहवाग

वहीं टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस मुकाबले और पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि अब भारत दबाव झेल लेता है इसलिए मैच जीत जाता है। जबकि पाकिस्तान यह सोचता है कि वह भारत से नहीं जीत पाया है। 1990 में वे दबाव से निपटने में अच्छे थे लेकिन 2000 के बाद से भारत ने इसे बेहतर तरीके से झेला है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर कोई खिलाड़ी कहता है कि उसे दबाव महसूस नहीं होता तो मुझे नहीं लगता कि वह सच कह रहा है। हम भी ऐसा कहते थे लेकिन दिन के अंत में हम जानते हैं कि यह भारत बनाम पाकिस्तान का मैच है और भावनाएं अलग लेवल पर होती हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा कि, हर कोई जानता है कि सारा ध्यान भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर होने वाला है। मैं भी उस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर शोएब अख्तर के साथ लड़ाई के लिए तैयार हूं। बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने से इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। इन दोनों के बीच काफी कम मैच खेला जाता है।

यहां पढ़ें : IND vs IRE Series : भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त में खेली जाएगी तीन मैचों की टी20 सीरीज

close whatsapp