चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी देख भड़के फैन्स, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी देख भड़के फैन्स, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

फैंस का कहना है कि चेतेश्वर पुजारा के आउट होने से काफी निराशा हुई, यह उनका आखिरी टेस्ट होना चाहिए।

Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Getty Images)
Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Getty Images)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने मात्र 42 रनों की पारी खेली। उनके इस पारी पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल दाएं हाथ के इस भारतीय बल्लेबाज ने 121 गेंदों का सामना कर सिर्फ 42 रन ही बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे।

हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। लेकिन उनकी धीमी पारी को देखकर फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं। दरअसल फैंस का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं किया है। उन्होंने अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की अपनी सात पारियों में सिर्फ 140 रन ही बनाए हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट में भी सिर्फ 31 रन ही बनाए 

चेतेश्वर पुजारा ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में 59 रन जरूर बनाए। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण इस मुकाबले में टीम इंडिया को नौ विकेट से करारी हार मिली थी। इतना ही नहीं चेतेश्वर पुजारा ने अपने 100वें टेस्ट में भी सिर्फ 31 रन बनाए थे। हालांकि दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था।

वहीं अब चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन को लेकर फैंस तरह तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं। दरसअल इस 35 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच होने के बाद भी रन नहीं बनाने और सस्ते में आउट होते देख फैंस काफी निराश हुए हैं।

फैंस का कहना है कि चेतेश्वर पुजारा के आउट होने से काफी निराशा हुई। यह उनका आखिरी टेस्ट होना चाहिए। साथ ही फैंस का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा ने बहुत ज्यादा गेंद खेलने के बाद भी कुछ खास रन नहीं बनाए हैं।  उनका स्ट्राइक रेट भी 40 से कम रहा और 121 गेंद खेलने के बाद भी 50 रन नहीं बना सके।

 

 

 

close whatsapp