'मेरे पास एमएस धोनी का फोन आया' आईपीएल 2023 जीतने के बाद धोनी को लेकर बोले ड्वेन ब्रावो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरे पास एमएस धोनी का फोन आया’ आईपीएल 2023 जीतने के बाद धोनी को लेकर बोले ड्वेन ब्रावो 

आईपीएल 2023 से पहले रिटायरमेंट ले चुके हैं ड्वेन ब्रावो

MS Dhoni and Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter)
MS Dhoni and Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2023 के 29 मई, सोमवार को हुए फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर, रिकाॅर्ड पांचवी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था। तो वहीं ये आईपीएल ट्राॅफी जीतने के बाद अब चेन्नई ने सबसे ज्यादा आईपीएल ट्राॅफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है।

दूसरी ओर चेन्नई के लिए आईपीएल 2023 में जीत हासिल करना इतना भी आसान नहीं था। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरूआत में दीपक चाहर और उसके बाद बेन स्टोक्स की इंजरी ने सीएसके मैनेजमेंट को काफी परेशान किया था।

लेकिन ड्वेन ब्रावो जैसे टी-20 विशेषज्ञ खिलाड़ी के टीम में होने से सीएसके के लिए युवा तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना ने शानदार प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के बाद टूर्नामेंट से ब्रावो ने रिटायरमेंट ले लिया था। तो वहीं आईपीएल 2023 की ट्राॅफी जीतने के बाद ब्रावो ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ब्रावो ने दिया धोनी को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि पिछले साल अपने रिटायरमेंट पर बात करते हुए ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- मैं फिर से कहां से शुरू करूं, एक साल पहले जब मैंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी तो यह मेरे लिए एक दुख की घड़ी थी। लेकिन इसके साथ ही मैं अपने सफल आईपीएल करियर के लिए आभारी हूं।

ब्रावो ने आगे कहा- खुशकिस्मती से मुझे महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का फोन आया। उन्होंने मुझे कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया। इसमें कोई संदेह नहीं था कि मैं अपना नया क्रिकेट करियर इसी दिशा में ले जाना चाहता था। मेरे दिमाग में हमेशा ये विजन था कि जो कुछ भी मैंने एक क्रिकेटर के रूप में सीखा है वो मैं शब्दों में किसी और को समझा पाऊं। आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक का कोच।

close whatsapp