छक्कों की बारिश करने से पहले, धोनी ने 'ट्रॉफी' के मंदिर में पहुंचकर लिया था आर्शीवाद - क्रिकट्रैकर हिंदी

छक्कों की बारिश करने से पहले, धोनी ने ‘ट्रॉफी’ के मंदिर में पहुंचकर लिया था आर्शीवाद

IPL के बीच टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर खास वीडियो किया गया पोस्ट।

Dhoni (Image Credit- Instagram)
Dhoni (Image Credit- Instagram)

वानखेड़े में जो फैन्स CSK vs MI का मैच देखने पहुंचे थे, उनका पूरा पैसा वसूल हो गया। पहले इस मैच में धोनी ने छ्क्कों की हैट्रिक लगा दी थी, फिर फैन्स को हिटमैन का सुपर शो देखने को मिला है। वहीं इस बीच टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर माही से जुड़ा एक खास वीडियो पोस्ट किया गया था, जो आपको भी काफी ज्यादा पसंद आएगा।

धोनी के 20 रन CSK के लिए वरदान साबित हुए

जी हां, धोनी आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे, इस दौरान उन्होंने लगातार 3 छक्के जड़े थे और फिर आखिरी गेंद पर 2 रन लिए थे। जिसके बाद माही का स्कोर 4 गेंदों पर 20 रन था, उसके बाद मैच में मुंबई टीम की हार भी 20 रन से हुई। ऐसे में अगर धोनी वो 20 रन नहीं बनाते, तो शायद मैच का नतीजा कुछ और ही होता।

जब धोनी खो गए पुराने दिनों की यादों में…

*IPL के बीच टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर खास वीडियो किया गया पोस्ट।
*जहां वीडियो में धोनी पहुंचे थे Mumbai में BCCI के Headquarter ऑफिस में।
*इस दौरान माही ने 50 ओवर वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हाथ लगाया।
*साथ ही वीडियो में थाला अपनी कुछ तस्वीरों पर भी ऑटोग्राफ देते हुए आए नजर।

धोनी को लेकर पोस्ट किया गया है ये खास वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

वानखेड़े में भी चल गया माही का मैजिक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

हार्दिक हर जगह फ्लॉप साबित हो रहे हैं

मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए परेशानी बढ़ती ही जा रही है, अपनी टीम की कप्तानी में वो पहले से फ्लॉप नजर आ रहे थे। अब गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी वो बेअसर साबित हो रहे हैं, जिसने टीम की परेशानी को बढ़ा दिया है। जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान होना है, ऐसे में हार्दिक का प्रदर्शन उनके लिए काल साबित हो सकता है। वहीं क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि, हार्दिक की जगह टीम में शिवम दुबे को ले जाना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए।

close whatsapp