ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में 9वें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के लिए बुरी खबर आई सामने, स्टार गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में 9वें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के लिए बुरी खबर आई सामने, स्टार गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

चार मैचों में इंग्लैंड ने सिर्फ 1 में जीत हासिल की है।

England Cricket Team (Image Credit- Twitter)
England Cricket Team (Image Credit- Twitter)

जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड को अभी तक खेले गए चार मैचों में जोस बटलर की अगुवाई में हार का सामना करना पड़ा है।

टीम चार मैचों में 1 जीत व तीन हार के बाद 2 अकं लिए पाॅइंट टेबल में -1.248 रन रेट के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है। तो वहीं इस समय वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की दहलीज पर खड़ी होती हुई नजर आ रही है। तो वहीं अब इस सब के बीच इंग्लैंड के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि बचे हुए टूर्नामेंट से इंग्लैंड का एक प्रमुख गेंदबाज बाहर हो गया है।

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टाॅपली (Reece Topley) वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं। टाॅपली इस चोट के कारण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी भी नहीं करने आ सके थे।

लेकिन अब रीस टाॅपली पर बड़ा अपडेट देते हुए इंग्लैंड क्रिकेट ने जानकारी दी है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि इसको लेकर इंग्लैंड ने अपने आधिकारिक एक्स पर अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की है।

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में होगी दूसरी जीत की तलाश

साथ ही बता दें कि अब वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने आगामी मैच में 26 अक्टूबर को श्रीलंका का सामना करने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच में इंग्लैंड को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत की तलाश होगी। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इस मैच में इंग्लैंड कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

ये भी पढ़ें- केन विलियमसन ने कप्तानी का EGO हटाया, साथियों को पानी पिलाने के काम में हाथ बटाया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए