मुझे लगता है कि देश में जितने ज्यादा फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट होंगे उतना ज्यादा अच्छी बात होगी: रीस टॉप्ले - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे लगता है कि देश में जितने ज्यादा फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट होंगे उतना ज्यादा अच्छी बात होगी: रीस टॉप्ले

रीस टॉप्ले की मानें तो मेजर लीग क्रिकेट की वजह से किसी ना किसी खिलाड़ी को एक नया मुकाम मिलेगा।

Reece Topley (Image Source: Getty Images)
Reece Topley (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले टखने में चोट सहित कई बीमारियों की वजह से टी-20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड टीम से बाहर हो गए थे। बता दें, टी-20 विश्व कप 2022 को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। हाल ही में रीस टॉप्ले ने मेजर लीग क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक ऐसे टूर्नामेंट की वजह से यह खेल ग्लोबल रूप से और भी बेहतर हो जाएगा और कई लोगों को इसके बारे में काफी कुछ पता चलेगा।

रीस टॉप्ले की मानें तो मेजर लीग क्रिकेट की वजह से किसी ना किसी खिलाड़ी को एक नया मुकाम मिलेगा। हालांकि उनका कहना यह भी है कि इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने से बढ़कर और कुछ भी नहीं है।

रीस टॉप्ले ने केपी इस नायक कम्युनिटी क्रिकेट पिच इनीशिएटिव पर कहा कि, ‘यदि आप एमएलसी में नहीं जाते हैं तो यह लगभग ऐसा है कि आप अपने करियर के रास्ते को ठुकरा रहे हैं जो शायद आपके अंतरराष्ट्रीय करियर से आगे निकल जाता है। मैं यह नहीं कह रहा है कि यह इंग्लैंड के लिए खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण है लेकिन आपके पूरे साल के अनुबंध इस खेल में आ जाएंगे। मुझे लगता है कि खिलाड़ी के बदलाव के लिए यह बेहद जरूरी है।

हम लोगों ने अब ब्रिज को पार कर लिया है। खिलाड़ी के लिए जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होगा वो उसी को चुनना पसंद करेंगे। मेरे कहने का यह मतलब है कि जो फीस है वो सभी को पता है। सभी खिलाड़ी आज के समय में ज्यादा से ज्यादा फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलने पर जोर डाल रहे हैं।’

एमएलसी बहुत अच्छा सेटअप था: रीस टॉप्ले

इंग्लिश तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘सच बताऊं तो एमएलसी बहुत अच्छा सेटअप है। इस पर काफी निवेश हुआ है जो कि अच्छी बात है। एक इंसान के दिमाग में इस लीग को शुरू करने का प्लान था और सभी लोग अब उसका लुफ्त उठा रहे हैं। मुझे लगता है कि देश में जितने ज्यादा टूर्नामेंट होंगे उतना अच्छा होगा।’

मेजर लीग क्रिकेट के पहले संस्करण में कुल 6 टीमों ने भाग लिया था। इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में MIन्यूयॉर्क ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम की ओर से निकोलस पूरन ने 137 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी।

close whatsapp