जिस तरीके से स्मृति मंधाना बल्लेबाजी कर रही है 2024 महिला एशिया कप में...: पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस तरीके से स्मृति मंधाना बल्लेबाजी कर रही है 2024 महिला एशिया कप में…: पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय सलामी बल्लेबाज को लेकर दिया बड़ा बयान

स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई मल्टी फॉर्मेट सीरीज में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

Smriti Mandhana (Pic Source-x)
Smriti Mandhana (Pic Source-x)

पूर्व खिलाड़ी रीमा मल्होत्रा का मानना है की स्मृति मंधाना 2024 महिला एशिया कप में सभी विरोधी टीमों को काफी परेशान कर सकती है और उनके लिए सिर का दर्द बन सकती है। बता दें, पिछले कुछ समय से स्मृति मंधाना का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है।

स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई मल्टी फॉर्मेट सीरीज में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यही नहीं चेन्नई में खेले गए तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम 84 रन पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद स्मृति मंधाना ने 40 गेंदों में 54 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली और भारत ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम किया।

स्पोर्ट्स18 में मुकाबले का रिव्यू करते हुए रीमा मल्होत्रा ने कहा कि, ‘आप योजना बनाते हैं की सर्वश्रेष्ठ टीम को मात देनी है और उनके तगड़े खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डालना है। जिस तरीके से स्मृति मंधाना इस समय बल्लेबाजी कर रही हैं वो विरोधी टीम के लिए सिर का दर्द बन गई है। हालांकि स्मृति के लिए भी चुनौती होगी क्योंकि गेंदबाज उन्हें ज्यादा गति नहीं देंगे। उनके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि बेहतरीन सलामी बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और जब आप अच्छे फॉर्म में होते हैं तब आप किसी भी चुनौती का सामना शानदार तरीके से करते हैं।’

स्मृति मंधाना का फॉर्म भारत के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है: रीमा मल्होत्रा

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘सभी को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि क्रिकेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। जब एक खिलाड़ी ऐसे फॉर्म से आता है तो उन्हें यह बात काफी अच्छी तरह से पता होती है कि इससे उन्हें और उनकी टीम को काफी मदद मिलेगी और यही स्मृति मंधाना इस समय कर रही है। अच्छी शुरुआत दोनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी में सही साबित होती है और इसी वजह से आप उनकी जीत के प्रतिशत में बढ़त देख रहे हैं।’

वेदा कृष्णमूर्ति ने भी अपना पक्ष रखा और कहा कि, ‘जिस तरीके से स्मृति ने पहले वनडे में शुरुआत की वो उनके लिए इतना आसान नहीं था। उन्होंने धीरज के साथ शुरुआत की लेकिन जब वो सेट हो गई तब उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?