रेहान अहमद का इस समय पूरा फोकस काउंटी क्रिकेट पर है - क्रिकट्रैकर हिंदी

रेहान अहमद का इस समय पूरा फोकस काउंटी क्रिकेट पर है

रेहान अहमद के मुताबिक अभी भी ऐसी कई उपलब्धि हैं जो उन्हें हासिल करनी है।

Rehan Ahmed. (Image Source: Instagram)
Rehan Ahmed. (Image Source: Instagram)

इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद इस समय आगामी काउंटी चैंपियनशिप में Leicestershire की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए इस समय आगामी काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। बता दें, रेहान अहमद ने 2022 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट हॉल लिया था।

हाल ही में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। भले ही इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज को 4-1 से हार गया हो लेकिन रेहान अहमद ने इसमें काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तीन टेस्ट में 11 विकेट हासिल किए थे। रेहान अहमद के मुताबिक अभी भी ऐसी कई उपलब्धि हैं जो उन्हें हासिल करनी है। यही नहीं रेहान अहमद अपनी बल्लेबाजी में भी सुधार करना चाहते हैं।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक रेहान अहमद ने कहा कि, ‘मैं अभी इस चीज पर बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं कर रहा हूं कि मुझे इस साल क्या-क्या हासिल करना है। मुझे अपने ऊपर भरोसा है और मैं ज्यादा से ज्यादा चीजों को हासिल करना चाहता हूं। मैं ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं क्योंकि मुझे अपनी बल्लेबाजी से भी प्यार है और अभी तक मैंने उसमें अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मुझे थोड़ी और अच्छी बल्लेबाजी करने की बेहद जरूरत है।

फिलहाल मेरी काउंटी क्रिकेट पर निगाहें हैं। Leicestershire सबसे पहले आता है जब मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेल रहा होता हूं। मुझे आगामी काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना है।’

मैं जमकर अभ्यास कर रहा हूं: रेहान अहमद

रेहान अहमद ने आगे कहा कि, ‘मुकाबलों में गेंदबाजी करते समय मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में मैंने काफी गेंदबाजी की है लेकिन लाल गेंद क्रिकेट में मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं। हालांकि ट्रेनिंग में मैं जमकर अभ्यास कर रहा हूं।’

रेहान अहमद का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छा रहा है और तमाम लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। अब देखना यह होगा की काउंटी चैंपियनशिप में यह युवा लेग स्पिनर कैसा प्रदर्शन करते हैं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए