रिपोर्टर ने से पूछा हैरिस राउफ और शाहीन के लिए कोई प्लान है तो अगरगर ने कहा- विराट कोहली.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्टर ने से पूछा हैरिस राउफ और शाहीन के लिए कोई प्लान है तो अगरगर ने कहा- विराट कोहली….

एशिया कप के लिए आज हुई है टीम इंडिया की घोषणा 

Ajit Agarkar and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Ajit Agarkar and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

Team India for Asia Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने आज 21 अगस्त, सोमवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि टीम की घोषणा के वक्त नई दिल्ली में प्रेस काॅन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर्स चेयरमैन अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।

तो वहीं इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने अजीत अगरकर से एक सवाल किया तो उन्होंने उसका बड़े ही मजाकिया अंदाज में जबाव दिया है। बता दें कि इस काॅन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने अगरकर से पूछा कि ‘कोई प्लान है हैरिस राउफ और शाहीन के लिए’ तो सवाल का जबाव देते हुए अगरकर हंसते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए कहते हैं विराट कोहली उनका ख्याल रख लेंगे।

भारत का सामना पहले मुकाबले में पाकिस्तान से

दूसरी ओर आपको इस एशिया कप के बारे में जानकारी दें तो यह इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। तो वहीं वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए इस बार यह वनडे फाॅर्मेट में खेला जा रहा है। साथ ही भारत का सामना अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 2 सितंबर को होने वाला है। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस मैच में मैन इन ब्लू किस तरह का प्रदर्शन करने वाली है?

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन

ये भी पढ़ें- अगस्त 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp