IPL 2024: 17 साल का यह खिलाड़ी CSK में हुआ शामिल...!

IPL 2024: 17 साल का यह खिलाड़ी CSK टीम में हुआ शामिल…! कैप्टन धोनी ने बनाया खास मास्टर-प्लान

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलेगी।

CSK Team (Photo Source: Getty Images)
CSK Team (Photo Source: Getty Images)

IPL 2024 22 मार्च से शुरू होने वाला है। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 22 मार्च को चेपॉक में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन भी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन शुरू होने से पहले मुश्किलें बढ़ी हुई है।

डेवोन कॉनवे चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वो शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, धोनी की CSK टीम के लिए कुछ अच्छी खबर है। पथिराना के साथी कुगदास मथुलन (Kugadas Mathulan) इस समय चेन्नई में हैं और फ्रेंचाइजी की निगरानी में हैं।

IPL 2024: मलिंगा और पथिराना से मिलता-जुलता है कुगदास मथुलन का एक्शन

17 साल के कुगदास मथुलन (Kugadas Mathulan) का बॉलिंग एक्शन लसिथ मलिंगा और मथिशा पथिराना से मिलता-जुलता है। कुगदास मथुलन ने श्रीलंकाई टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में काम भी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुगदास मथुलन के बॉलिंग एक्शन को देखना चाहते हैं, जिसके चलते फ्रेंचाइजी युवा गेंदबाज पर नजर बनाए हुई है। हालांकि यह साफ नहीं है कि कुगदास मथुलन टीम के साथ ट्रैवल करेंगे या एक नेट गेंदबाज होंगे।

CSK को छठा आईपीएल टाइटल जीताएंगे धोनी

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स शानदार खेल दिखाते हुए नजर आई थी। 14 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ टीम ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर जगह बनाई थी। गुजरात टाइटंस को फाइनल में मात देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवें आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था। आगामी सीजन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। महेंद्र सिंह धोनी टीम को छठा आईपीएल टाइटल जीताने के लिए अपना पूरा जोर दिखाना चाहेंगे।

IPL 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड-

एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली

close whatsapp