शादाब खान हुए पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम से बाहर! बाबर आजम ने इस युवा खिलाड़ी को दी जगह
एशिया कप 2023 में शादाब खान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 12:44 अपराह्न

एशिया कप 2023 से पहले, शादाब खान को पाकिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जाना तय माना जा रहा था, लेकिन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया जा सकता है। शादाब खान ने पूरे टूर्नामेंट में छह विकेट लिए और बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
इसी बीच एशिया कप के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की, जिसमें शादाब खान का नाम भी शामिल था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की माने तो शादाब खान की जगह अबरार अहमद को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया जा सकता है।
अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया, वहां उन्होंने अपनी लेग-स्पिनिंग क्षमता का प्रदर्शन किया। इस सीरीज के दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी में विविधता भी दिखाई और साथ ही में यह भी बताया कि वो हवा में तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
उन्होंने अभी तक केवल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। वह केवल छह मैचों में 38 विकेट हासिल करने में सफल रहे हैं। चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक लंबे प्रारूप में युवा खिलाड़ी की सफलता से काफी खुश नजर आए।
शादाब खान से छीनी जा सकती है उपकप्तानी
हालांकि शादाब खान को पूरी तरह से वर्ल्ड कप टीम से बाहर नहीं किया जा सकता है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनसे उप-कप्तानी की भूमिका छीनी जा सकती है। वहीं एशिया कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले शाहीन शाह अफरीदी उप-कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
शादाब खान के अलावा सलामी बल्लेबाज फखर जमान की जगह भी वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं क्योंकि वह एशिया कप में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। इसके अलावा, नसीम शाह की कंधे की चोट की वजह से वर्ल्ड कप में भागीदारी संदेह में है।